पान वाले पर बका से प्राणघातक हमला,आरोपी फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक पान दुकान के चलाने वाले पर आरोपियों ने बका से प्राणघातक हमला कर जमकर मारपीट की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए,

यह है पूरा मामला
मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र ल है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 23-3-24 की रात घायल को उपचार हेतु बड़ेरिया मेट्रो प्राईप मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में भतीर् कराये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को अनमोल जैन उम्र 27 वषर् निवासी बजरंग नगर गणेश होटल के पीछे करमेता ने बताया कि दिनंाक 23-3-24 को चंुगीनाका शराब दुकान के पास स्थित अपने पान की दुकान पर था, रात लगभग 10-30 बजे उसकी दुकान पर उसके बड़े भाई रिशु जैन आये जिनको दुकान पर बैठाकर निस्तार के लिये पीछे तरफ गया जैसे ही दुकान पर वापस आया देखा कि दुकान पर पहले से ही सौरभ अहिरवार, शुभम अहिरवार एवं एक अन्य व्यक्ति जिसे वह नहीं जानता है खड़े थे जैसे ही तीनों की नजर उस पर पड़ी तीनों उसे मारने के लिये झूम पड़े तीनों ने पहले हाथ मुक्कों से मारपीट की फिर सौरभ ने बका से हमलाकर हाथ कंधे में चोट पहॅुचा दी तभी शुभम किसी पास की दुकान के चाय बनाने वाली भट्टी लाया और उसके सिर पर लगातार तीन चार बार जान से मारने की नियत से मारकर सिर में चोट पहुचा दी वह वहीं पर गिर गया, दुकान पर मौजूद गौरव जैन, रिशु जैन ने बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गयें  । तीनों ने पुराने लड़ाई झगड़े के विवाद को लेकर मारपीट करते हुये उस पर प्राणघातक हमला किया है।
आरोपियों की तलाश जारी 
पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 307, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं,वहीं
पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.),  एवं  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  बी.एस. गोठरिया के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी माढेाताल  विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

इस ख़बर को शेयर करें