गोसलपुर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए टैक्टर ट्राली जप्त,चालक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : रेत के अवैध परिवहन में लिप्त टैक्टर ट्राली को पुलिस ने जप्त करते हुए ट्रेक्टर चालक सहित साथी और ट्रेक्टर मालिक पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मसर्कोले ने बताया कि दिंनाक 23-3-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पैाड़ी आम रोड में एक टेªक्टर ट्राली मे रेत परिवहन के लिये जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पौड़ी में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये अनुसार बिना नम्बर का महिन्द्रा टेªक्टर   आता दिखा जिसे रोककर देखने पर ट्राली में रेत भरी हुयी थी चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमरचंद कोल उम्र 24 वषर् निवासी ग्राम घुटना एवं साथी का नाम प्रद्रुम्म गोंड़ उम्र 22 वषर् निवासी कटरा खम्हरिया थाना गोसपुर बताये, रेत के संबंध में पूछताछ करने पर चालक अमरचंद कोल ने उक्त टेªक्टर में रणवीर सिंह निवासी ग्रामं झांझा बंधा के कहने पर रेत भरकर लाने के लिये भेजना बताया तथा ग्राम खम्हरिया बन्ने घाट से रेत भरकर आडर्र पर बेचने के लिये रेत लेकर जाना बताया । आरोपी के कब्जे से टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी अमर चंद कोल, प्रदुम्म गोंड़ , रणवीर सिंह के विरूद्ध धारा 379, 414, 109 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 161(3), 39, 192, 77, 177, 51, 148, 196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका– टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करने में उप निरीक्षक अचर्ना सल्लाम, प्रधान आरक्षक रश्मि वाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें