संत आशारामजी बापू को लेकर ये क्या बोल गए राकेशानंद जी महाराज

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। देश के प्रसिद्ध भागवद कथाकार, राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद मप्र एवं श्री राधा सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री श्री राकेशानंदजी महाराज अपने बैतूल प्रवास के दौरान रानीपुर रोड़ चिखलार स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में दर्शन हेतु पधारे जहां उनका श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान द्वारा शॉल, श्रीफल और साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया।

बापू पूर्णतः निर्दोष

तत्पश्चात उन्होंने संत श्री आशारामजी बापू के बोगस केस के विषय में अपने उद्बोधन में बताया कि हिंदू संत श्री आशारामजी बापू पूर्णतः निर्दोष है और उन्हें एक सुनियोजित साजिश करके झूठे आरोपों के तहत फसाकर जेल भेजा गया है। बापूजी ने वेलेंटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन शुरू करवाया, धर्मांतरण रोककर लाखों हिंदुओं की घर वापसी कराई जो मिशनरियों को रास नहीं आई इसलिए उन्हें आज तक जेल में रखा हुआ है। जबकि न्यायपालिका में उनके खिलाफ एक भी सबूत मौजूद नहीं है।

न जमानत न पैरोल 

88 वर्ष की वृद्धावस्था और खराब स्वास्थ्य के बाद भी एक दिन की भी जमानत या पैरोल उन्हे नही दी गई।हमारा न्यायपालिका और केंद्र सरकार पर भरोसा है किंतु अब अन्याय की अति हो गई है।

हिंदूवादी सरकार होने के बाद भी जेल में क्यों हैं निर्दोष हिन्दू संत 

देश का दुर्भाग्य है कि देश में हिंदुत्ववादी सरकार होने के बावजूद एक निर्दोष हिन्दू संत 11 साल से जेल में बंद है। हमारी सरकार और न्यायपालिका से मांग है कि विगत 55 वर्षों से युवाओं को संयम सदाचार की सीख देने और धर्मांतरण रोकने वाले हिन्दू संत श्री आशारामजी बापू निर्दोष है जिनकी निर्दोषता के सारे प्रमाण न्यायालय में मौजूद है अतः उन्हें शीघ्र ससम्मान रिहा करें। इस मौके पर श्री मदान के साथ साधक संजय काले, मोहन मदान, भव्या मदान, मनोहर प्रजापति, इंद्रदेव कवड़कर आदि अन्य कई साधक मौजूद थे।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें