महाविद्यालयीन प्रवेश प्रक्रिया के साथ विभिन्न सुविधाओं व योजनाओ से विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद के द्वारा कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ किया।
सत्र 2024 – 2025 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय के मार्गदर्शन एवं  निर्देशन में अभियान प्रारंभ किया गया।अभियान के तहत महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा,डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीति यादव,अंजना पांडेय द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूरी पहुंचकर कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत सर्वप्रथम डॉ सरिता पांडेय ने विद्यालय के विद्यार्थियो को प्रवेश प्रक्रिया के साथ प्रवेश के दौरान होने वाली विभिन्न परेशानियों एवं उस समय किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी।
महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम, सुविधाओं, शासन द्वारा संचालित गांव की बेटी, मुख्य मंत्री मेधावी जैसी प्रोत्साहन एवं विभिन्न छात्रवृति योजनाओं जैसे संबल, आवास, एससी/एसटी,ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियो के लिए पोस्ट मैट्रिक के साथ संचालित अन्य योजनाओं से भी विद्यार्थियो को अवगत कराया। उसके बाद डॉ.प्रीत नेगी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्यार्थियो को अवगत कराते हुए उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
वही डॉ रंजना वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, क्रीड़ा के साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के संबंध में भी विद्यार्थियो को अवगत कराया।
प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्यो को भी अलग- अलग विद्यालय आवंटित किए गए है ।जहां जाकर सभी विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया के साथ विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी।


इस ख़बर को शेयर करें