भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिलाई गई शपथ,केंद्र सरकार की 19 प्रकार की योजनाओ के बारे मे दी गई जानकारियां
कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); बहोरीबंद विकासखण्ड मैं विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है।शुक्रवार को यात्रा ग्राम पंचायत सिहुडी(छपरा) व सलैया फाटक पहुँची।
जहां मंगल कलशों के बीच यात्रा की अगवानी की गई।
इसके बाद रथ मैं लगी एलईडी स्क्रीन से पीएम मोदी का संदेश आमजनमानस को सुनाया गया।साथ ही केंद्र सरकार की 19 योजनाओं को बारे मे बतलाया गया।इस अवसर पर यात्रा प्रभारी एडीईओ जे पी दीवान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पित है।भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना आवश्यक है। आमजन शासन की योजनाओ को समझें तथा पात्रतानुसार लाभ उठाएं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने सभी की सहभागिता आवश्यक है।
सभी व्यक्ति पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर विकास की मुख्य धारा से जुड़े।कार्यक्रम में प्रश्नमंच तथा खेल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा शासन के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियाें द्वारा विभिन्न योजनाओ से उनके जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव साझा किए गए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियाें को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनाें को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे पीएम उज्वल्ला योजना के पांच हितग्राहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इस दौरान एसडीओ शिवम सोनी,एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, पर्यवेक्षक पुष्पा आरख,संजय जैन,सरपंच बसोरी लाल यादव,सचिव ममता दुबे, विजय कोरी ,अभिषेक दुबे सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों व ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।