23 मई से विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से ग्रीष्म ऋतु में प्रतिवर्ष विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन देशभर के 550 आश्रमों में किया जाता है । इसी कड़ी में श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 23 मई से 26 मई को शिविर आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि आध्यात्मिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के समन्वय के कारण विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास होता हैं। शिविर में विद्यार्थियों को योग , ध्यान , प्रणायाम के अलावा देशभक्ति और मातृ भूमि के प्रति समर्पित दैवीय गुणों से भी अवगत कराया जाएगा । इस शिविर में बालकों के रुकने की व्यवस्था गुरुकुल में तथा बालिकाओं की व्यवस्था महिला उत्थान आश्रम शक्ति हाउस में की गई है । शिविर हेतु उच्च स्तरीय आचार्यों की व्यवस्था के साथ सभी विद्यार्थियों के उचित रहन – सहन और भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। इस शिविर में जिले के अलावा बैतुल , सिवनी , बालाघाट के हजारों विद्यार्थी उपस्थित होने वाले हैं । गुरुकुल के सफलतम विद्यार्थियों का मुख्य आधार आध्यात्मिक शिक्षा ही है । सन 1811 में इंग्लैंड में पहला स्कूल प्रारंभ हुआ था , उस समय भारत में 7 लाख 32000 गुरुकुल संचालित थे । पहले के काल में गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के कारण ही हमारा देश सर्व शक्ति सम्पन्न देश था । इसे सोने की चिड़िया भी कहा जाता था । सभी विद्यार्थी गुरुकुल में प्रवेश नहीं ले पाते इसी वजह से प्रतिवर्ष ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता हैं जिससे समस्त विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो और वह हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें। सभी साधकों और जिलेवासियों से प्रार्थना है कि अपने – अपने बच्चों को शिविर का लाभ अवश्य दिलायें ।


इस ख़बर को शेयर करें