Click to Zoom

बच्चों को सिखाए जा रहे अटेक डिफेंस के साथ आत्मरक्षा के गुण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर के निर्देशानुसार मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संयोजन में ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा मार्शल आर्ट खेल विधा ताइक्वांडो (कोरियन मार्शलआर्ट) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल कृपाल चौक मदन महल जबलपुर में किया गया जा रहा है जिस दरमियान रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल जबलपुर के संचालक उत्कर्ष गुप्ता, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांत समिति अध्यक्ष कैप्टन आलोक त्रिवेदी, प्रोफेसर श्रीमती सुनीता त्रिवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय किया।

खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के साथ रोड फाइट,किक

मंचासीन अतिथियों का स्वागत एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव, प्रशिक्षिका शिवानी बेन खिलाड़ी मानवराज यादव, मानवी यादव, जसमीत कौर, जसप्रीत कौर, कार्तिक यादव, प्रियांशी उपाध्याय, वैष्णवी उपाध्याय ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए अनिवार्य रूप से आत्मरक्षा खेल ताइक्वांडो के गुण सीखने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने बताया कि एकेडमी के द्वारा विगत कई वर्षों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करते हुए उन्हें एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जा रहा है जो कि यह कार्य प्रशंसनीय है । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षक राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में मार्शल आर्ट प्रशिक्षिका शिवानी बेन के द्वारा रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल जबलपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के साथ रोड फाइट, किक, पंच की बारिकियों से रुबरु कराया जा रहा है ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें