शादी में डांस करने से मना करने पर मार दी चाकू
जबलपुर :शादी में डांस करने से मना करने की बात इतनी बुरी लगी की आरोपी ने युवक को चाकू मार दी,वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
क्या है पूरा मामला ?
मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 5-3-24 की रात मारपीट में घायल को उपचार हेतु सिटी अस्पताल में भतीर् कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा घायल प्रीतम ठाकुर उम्र 28 वषर् निवासी रामनगर व्हीएफजे रोड रांझी के बयान देने की स्थिति में नही होने से उपस्थित शुभम स्वामी उम्र 29 वषर् निवासी केंटोमेण्ट स्कूल के पीछे करोंदी रांझी ने बताया कि दिनंाक 4-3-24 को वह एवं प्रीतम ठाकुर, अभिषेक जेम्स, रोहित कुशवाहा के भाई राहुल की बारात में संतोष कुशवाहा बड़ी संतोषी माता के पास शुक्ला होटल के यहां गये थे बारात लगने के बाद सभी लोग नाच रहे थे महिलायें भी नाच रहीं थी बारात में उपस्थित धु्रव गुप्ता डांस करने लगा जिससे प्रीतम ने कहा कि लेडिस डंास कर रही है साईड हो जाओ तो धु्रव दूसरी तरफ चला गया था बाद में वह एवं प्रीतम तथा कुछ लोग शराब पीने के लिये पंडाल के पीछे चले गये थे रात लगभग 11-15 बजे धु्रव गुप्ता आया और प्रीतम को जान से मारने की नियत से चाकू से गले में वार किया जिससे प्रीतम के गले में चोट आ गयी, प्रीतम गला पकड़कर गिर गया।वहीँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
आरोपी की तलाश
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वमार् एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी रांझी रमन सिंह मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।