झखोदिया माइंस के मलबे का कोहराम,जान बचाकर भागे लोग,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :झखोदिया माइंस के मलबे ने ऐसी तबाही मचाई की माइंस से लेकर एनएच 30 के किनारे तक मलबा ही मलबा जम गया ,इस बीच रहने वाला एक परिवार किसी तरह घर छोड़कर जान बचाकर भागा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी,हलाकि ये कोई पहला मामला नहीँ इसके पहले भी बरसात के समय इस तरह की ऐसी घटना झखोदिया माइंस के मलबे के कारण हो चुकी है, ग्रामीणो ने उस समय पूरे घटनाक्रम की शिकायत भी प्रशासन से की थी लेकिन प्रशासन द्वारा झखोदिया माइंस के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई ,नतीजन सोमवार 4 मार्च 2024 की रात उसी तरह की एक घटना और हो गई है, पीड़ित शुक्ला परिवार ने  प्रशासन से मुआवजा की मांग करते हुए झखोदिया माइंस पर बैन लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

कैसे जान बचाकर भागे लोग वीडियो में सुनें उन्हीं की जुबानी 

 

जान बचाकर भागे लोग 

रामपुर निवासी शुभम शुक्ला और उसके परिजनों ने बताया की सोमवार की रात 8 बजे झखोदिया माइंस द्वारा पहाड़ जैसे बने ओभरवर्डन के ऊपर बने टैंक को लापरवाही पूर्वक तोड़ दिया गया जिसके कारण टेंक टूटते ही मलबा बहकर एनएच की तरफ बहकर आ गया और  बीच मे बना उसके मकान मलबे की चपेट में आ गया,मलबा घर मे भी घुस गया है साथ ही चारो तरफ मलबा ही मलबा है ,वो और उसके परिजनों को इस मामले की भनक लगते ही पूरा परिवार घर छोड़कर भाग गए नहीँ तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी,


इस ख़बर को शेयर करें