मझौली में हरे भरे आम के पेड़ का कत्लेआम,सरपँच के ससुर पर पेड़ कटवाने का आरोप

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सरकार कह रही है पेड़ लगाओ और प्रकृति बचाओ और यहां पर हरे भरे पेड़ का कत्लेआम किया जा रहा है,वहीँ आपको बता दें की हर साल वृक्षारोपण के लिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर पेड़ लगवाये जाते है, वृक्षारोपण के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च भी किये जाते है।लेकिन मझोली जनपद अन्तर्गत आने वाली रोसरा पँचायत में हरे भरे आम के पेड़ का कत्लेआम कर दिया गया,गांव के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है की पेड़ कटवाने और पेड़ काटने वाले सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।

सरपँच का ससुर बताया जा रहा पेड़ कटवाने वाला 

वहीं हरे भरे पेड़ को कटवाने में सरपँच के ससुर का नाम सामने आ रहा है ,बताया जा रहा है की ग्राम पंचायत रोसरा के खसरा नंबर 542 में स्तिथ सरकारी जमीन में लगे हरे भरे आम के पेड़ के  कटने की सूचना पर पहुँचे हल्का पटवारी तेज सिंह ठाकुर ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए कटे हुए पेड़ को ग्राम कोटवार को सुपुर्द कर दिया है।लेकिन अब सवाल ये उठता है की पटवारी के पंचनामा कार्यवाही के बाद हरे भरे आम के पेड़ का कत्लेआम करने वालों पर  प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

सिहोरा से गये थे काटने वाले 

वहीँ नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की ग्राम  सरपँच सपना दुर्गेश (हल्दकार )पटेल के ससुर जवाहर पिता नाथूराम हल्दकार द्वारा निजी भूमि बताकर सरकारी भूमि में आम के पेड़ को कटवाने के लिए सिहोरा के मनसकरा से तीन लोगों को बुलाया गया था जिनके द्वारा आज हरे भरे पेड़ का कत्लेआम कर पेड़ से निकली लकड़ी को ठिकाने लगाने की तैयारी में थे लेकिन गांव के जागरूक नागरिकों ने पेड़ काटने की शिकायत हल्का पटवारी से कर दी गई।

पति और ससुर चलाते है सरपंची 

आरोप तो यह भी है की ग्राम पँचायत रोसरा की सरपँच तो श्रीमती सपना( हल्दकार) पटेल एक महिला है लेकिन सरपंची पति दुर्गेश और ससुर जवाहर द्वारा चलाई जा रही है, जबकि सरकार का नियम है जहां पर महिला सरपँच है तो महिला के पति और अन्य रिश्तेदार यदि ग्राम पंचायत के काम मे दखल देते है कार्यवाही की जायेगी, हलाकि सरकार के इस नियम की कई पंचायतों में धज्जियां उड़ाई जा रहीं है।

इनका कहना है,पेड़ काटने के मामले की जांच कर काटने  वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी,

नायब तहसीलदार मझोली सुनीता मिश्रा

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें