दो माह तक नही बजेगी शहनाई,शादियों के मुहूर्त मैं लगा ग्रहण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; शादियों की कतार में लगे हुए लोगों को इस बार जुलाई माह का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, इस बार पूरे मई व जून माह में शादी के मुहूर्त नहीं हैं।क्योंकि विवाह के लिए 28 जून को शुक्र ग्रह उदय होगा।इसके बाद ही विवाह के लिए मुहूर्त निकलेगा।ऐसे मैं विवाह के लिए मुहूर्त नही होने से जिनकी सगाई तय हो चुकी है उन्हे मांगलिक कार्यों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
जुलाई माह से बैंड, बाजा, बारात का धूम-धड़ाका नजर आएगा।पं.रमाकांत पौराणिक ने बताया कि विवाह सहित मांगलिक काम के लिए इन ग्रहों का उदयमान रहना अनिवार्य है।क्योंकि गुरु और शुक्र ग्रह को दाम्पत्य जीवन का आधार माना गया है।इन दिनों ग्रहों के अस्त होने से विवाह सहित मांगलिक कार्य नही हो पाएंगे।1 मई से शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है जो कि 2 जुलाई को पश्चिम दिशा मैं उदय होगा।इसी तरह 7 मई को गुरु ग्रह अस्त हो रहा है जो कि 1 जून को उदय होगा।

अक्षय तृतीया पर भी शादियों के मुहूर्त मैं लगा ग्रहण

पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया है।इस अबूझ मुहूर्त मैं ढेरो शादियां होती है लेकिन शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण शादी का मुहूर्त अक्षय तृतीया पर नही है।जब इस दिन को स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त माना गया है।हालांकि भले ही अक्षय तृतीया को विवाह मुहूर्त नही है लेकिन यह देखने मै आ रहा है कि अक्षय तृतीया के दिन क्षेत्र मैं शहनाई गूजेंगी। मैरिज गार्डनो मैं विवाह की बुकिंग होना शुरू हो गई है।देव पंचांग के अनुसार जुलाई माह मैं शादी विवाह के मुहूर्त है।जुलाई माह मैं 9,11 और 12 तारीख को शुभ मुहूर्त है।इन तिथियों मैं विवाह किए जा सकेंगे।इसके बाद विवाह के लिए फिर से लोगो को तीन माह का इंतजार करना पड़ेगा।देवउठनी एकादशी के बाद फिर विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।


इस ख़बर को शेयर करें