स्कूलों मैं डेढ़ माह तक नही बजेगी अब घंटी,ग्रीष्मकालीन अवकाश आज से होंगे शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : ग्रीष्मकालीन समय चल रहा है।
गर्मी ने आम लोगो को परेशान करना शुरू कर दिया है।दिन का तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस जा रहा है।
ऐसे मैं स्कूल शिक्षा विभाग ने भी विद्यार्थियों को राहत दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों मैं पढ़ने वाले बच्चों को 1 मई से 15 जून और शिक्षको को 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया है।
यानि अब स्कूलों मैं डेढ़ माह तक घंटी नही बजेगी।स्कूलों मैं इस बीच सिर्फ विभागीय अधिकारियों व शिक्षकों का आना जाना रहेगा।
16 जून से फिर नवीन शिक्षा सत्र वर्ष 2024_25 के तहत स्कूल के ताले खुलेंगे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश मैं बच्चे घरों से करेंगे पढ़ाई_
ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय विद्यार्थी शिक्षा से दूर न हो इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार बहोरीबंद विकासखंड मै प्रयास पुस्तिका का वितरण विद्यार्थियों को किया जा रहा है।
जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आई प्रयास पुस्तिका का वितरण शाला प्रभारियों को किया गया।फिर शाला प्रभारियों ने स्कूल मैं अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रयास पुस्तिका वितरण की जिससे बच्चे गर्मी के समय घरों मैं रहकर ही पढ़ाई कर सके।
प्रयास पुस्तिका का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित हो इसके लिए बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने सोमवार व मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण किया।सोमवार को बीआरसी स्लीमनाबाद जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत स्कूलों का निरीक्षण किया व प्रयास पुस्तिका वितरण के संबंध मैं शाला प्रभारियों से जानकारी ली।
बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण प्रयास पुस्तिका वितरण की मानिटीरिंग नही हो पाई थी।जिस कारण अब मानिटिंरिंग की जा रही है।
जिन स्कूलों मैं प्रयास पुस्तिका का वितरण स्कूलों से विद्यार्थियों को नही हो पाया, यानि विद्यार्थी स्कूल नही आए ,संबंधित स्कूलों के शाला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों के घर जाकर प्रयास पुस्तिका वितरण करे।
इस दौरान जनशिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी,शिक्षक नरेंद्र दुबे उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें