बागेश्वर धाम में बजेंगी शहनाइयाँ,151 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह, दिए जायेंगे ये उपहार 

इस ख़बर को शेयर करें

Shehnai will be played in Bageshwar Dham:, बागेश्वर धाम में अब शहनाइयाँ बजने जा रही है दरसअल बागेश्वर धाम में समूहिक विवाह में 151 कन्याओं के विवाह होने जा रहे हैं,जिसमें बागेश्वर धाम  सरकार की तरफ मोटरसाइकिल से लेकर अन्य सामग्री  उपहार में दी जायेंगी।

151 कन्याओं का सामूहिक विवाह 

वहीं बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बागेश्वर धाम में कन्या विवाह करवाने वाले हैं, और इस बार लगभग 151 कन्याओं का विवाह किया जाएगा, और इस बार से कन्याओं को विवाह के समय मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, पंखा, वाशिंग मशीन और अनेक प्रकार के बर्तन कन्या को विवाह के समय दिए जाएंगे,

बागेश्वर धाम में विवाह के समय कन्याओं को क्या-क्या मिलेगा दहेज

वहीं खबरों की मानें तो बागेश्वर धाम में विवाह सम्मेलन 8 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले गड़ा नामक स्थान पर 151 कन्याओं का विवाह किया जाएगा और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उन सभी कन्याओं को दहेज देने वाले हैं, वर्ष 2024 में कन्या को दहेज में एक मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, पंखा, टीवी, वाशिंग मशीन, अलमारी, सिंगल बेड और अनेक छोटे-छोटे बर्तन कन्याओं को विवाह के समय दिए जाएंगे।

इन कन्याओं की होगी शादी 

बागेश्वर धाम विवाह सम्मेलन 8 मार्च 2024 को संपन्न किया जाएगा, जिसमें 151 कन्याओं का विवाह किया जाएगा,वो  कन्याएं ऐसी होंगी जिनके माता-पिता नहीं है या फिर जो अति गरीब हैं उनका विवाह बागेश्वर धाम में किया जाएगा ।

 


इस ख़बर को शेयर करें