जिला पंचायत सीईओ ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण,निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस,उपयंत्री का वेतन रोकने के निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला पंचायत सीईओ ने आज शनिवार को जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत सिलुआ पडरिया, बारहा, सोहड, बरबटी, मगरधा, तुनिया का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। श्रीमती सिंह ने ग्राम पंचायत सिलुवा पडरिया में अमृत सरोवर के पास मियाबांकी वृक्षारोपण का जायजा लिया। उन्होंने यहाँ और ज्यादा पौधे लगाने के निर्देश दिये। ग्राम सिलुवा पड़रिया में ही पुष्‍कर धरोहर चैकडेम एवं सी.सी.रोड के निर्माण कार्यों को भी देखा।

एजेंसी को कारण बताओ नोटिस,उपयंत्री का रोका एक माह का वेतन 

जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत बारहा में 15वें वित्‍त से प्राथमिक शाला भवन के मरम्‍मत कार्य बारहा का निरीक्षण निरीक्षण किया तथा शाला के सातवी कक्षा के छात्र-छात्राओं से गणित के सवाल हल करवाये। उन्होंने बारहा ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य बंद पाये जाने पर सबंधित एजेंसी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के तथा एक माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
श्रीमती सिंह ने ग्राम पंचायत सोहड में पुष्‍कर धरोहर अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार का एवं ग्राम पंचायत बरबटी में एकलव्‍य छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छत्रावास परिसर में सामुदायिक पोषण वाटिका लगाने के निर्देश दिये। बरबटी में भी सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य बंद पाये जाने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा सबंधित निर्माण एजेंसी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये ।सीईओ ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरधा में निर्माणाधीन इंटेकबेल का निरीक्षण भी किया।
ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह ने कलेक्‍ट्रेट सभा कक्ष में जनपद पंचायत जबलपुर की समस्‍त ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक, सचिव, उपयंत्री, सहायकवयंत्री, एपीओ, एएओ की बैठक ली। बैठक में कम लेबर नियोजन एवं वार्षिक लेबर बजट पूर्ण न करने वाली पंचायतों की समीक्षा की गयी समीक्षा में ग्राम पंचायत बैरागी, बिलगडा, सिहोरा, धनपुरी, बम्‍हनी बरेला, महगवां परतला, खम्‍हरिया, पिपरियाकला, बम्‍हनी, सुकरी, तिन्‍सी, चौरई, तिन्‍सा, हरदुली, बल्‍वारा, हिनौतिया बारहा, पिण्‍डरई बारहा, बहोरीपार, तिखारी, आमाहिनौता, पडवा को वार्षिक लक्ष्‍य पूर्ण न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही सहायक यंत्री को लेबर बजट पूर्ण करने हेतु आवश्‍यकता अनुसार नवीन कार्य लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सबंधित उपयंत्री नितिन श्रीवास्‍तव का एक माह का वेतन रोकने हेतु निर्देश भी बैठक में दिये।


इस ख़बर को शेयर करें