हाईकोर्ट जबलपुर में हुई सुरक्षा मॉक ड्रिल

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की सुरक्षा को सुदढ बनाने के लिए आज हाईकोर्ट जबलपूर में सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया,बताया जा रहा है की सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन देश में चल रही आतंकवादी गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की सुरक्षा को सुदढ बनाने हेतु दिनाक 06.04.24 को हाईकोर्ट जबलपूर में आयोजन किया गया,जिसमें उच्च न्यायालय में संचालित ओपन अदालत में एक आरोपी को न्यायाधिपति महोदय के समक्ष पेशीहेतु लाये जाने पर उसके सहयोगी आतंकी जिनकी संख्या 06 थी, जो कि वकीलपलिस के गणवेश में उच्च न्यायालय परिसर में प्रवेश होकर चल रही कोर्ट सुनवाईके दौरान न्यायाधिपति महोदय एवं उनके पी०एस० पर हमला किया गया एवं उनकेपीoएस० को बंधक बनाया गया, जिसमें सीसीटीव्ही कट्रोल रूम द्वारा परिसर में लगेसमस्त बल को अलर्ट किया गया तथा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये तैयारक्यूआरटी टीमों के सयुक्त प्रदर्शन से व्हीआईपी महोदय को सुरक्षित स्थान तकपहुँ चाया गया व आमने -सामने की लडाई में क्यूआरटी टीमों हद्वारा शौर्य का प्रदर्शनकरते हये बंधक को आतंकियों से मुक्त कराया गया, जिसमें उच्च न्यायालय सुरक्षाडयूटी में तैनात बल सतरक व मुस्तैद रहकर त्वरित प्रभावी कार्यवाही कर शौर्य काप्रदर्शन किया गया ।उक्त कार्यवाही के दौरान सुरक्षा बल का एक जवान घायलहुआ जिसे तत्काल एम्बूलें स के माध्यम से अस्पताल पहुँ चाया गया।यह सम्पूर्ण कार्यवाही में रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री स्टॉफ,अधिवक्तागण पक्षकार उपस्थित रहे।

उक्त मॉँक ड्रिल मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीअरूण कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई जिसमें डी. एस.पी. श्रीअरविन्द सूर्या, श्री पंकज परमार, श्री नन्दकिशोर मालवीय निरीक्षक श्री वैभव दूबे.श्री धनकुमार धुवे, श्री जुझार सिंह, श्री समरेश उपघ्याय उप निरीक्षक श्री तेजबहादूर पटेल सहायक उप निरीक्षक श्री अजय परोचे उपस्थित रहे।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें