जबलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,ये एरिया हुआ NO FLY ZONE / RED ZONE घोषित
जबलपुर : पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जबलपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है,साथ ही व्ही.व्ही.आई.पी. की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर में लगभग 15 किलोमीटर का एरिया NO FLY ZONE / RED ZONE घोषित किया गया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
व्ही.व्ही.आई.पी. की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये किया गया काम
वहीं गौरतलब है की दिनांक 07.04.2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी का जबलपुर भ्रमण प्रस्तावित है,व्ही.व्ही.आई.पी. की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये
(1) डुमना विमानतल जबलपुर
(2) रोड शो कार्यक्रम कटंगा स्थित अमर शहीद सरदार भगत सिंह चौक से छोटीलाईन फाटक तक (3) ट्रिपल आई.टी.डी.एम. खमरिया, क्राईम ब्रांच कार्यालय गोरखपुर आइ.बी.गेस्ट हाउस, श्री संजय कुमार सैनिक इंस्टीट्युट गेस्ट हाउस वीरमणि पेट्रोल पम्प से आगे चलकर बाई ओर, (4) भण्डारी अस्पताल थाना गोरखपुर, मिलेट्री अस्पताल थाना गोराबाजार, आदिशंकर अस्पताल गोरखपुर, जबलपुर अस्पताल थाना ओमती, डुमना विमानतल से थाना गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत रोड शो कार्यक्रम तक आवागमन मार्ग की 15 किलोमीटर तक की परिधि को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से NO FLY ZONE / RED ZONE घोषित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार के DRONE, PARAGLIDING, HOT AIR BALLOON, OTHER FLYING OBJECTS से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पाये।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
पुलिस अधीक्षक ने की ये अपील
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा नागर विमानन मंत्रलाय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25.08.2021 को प्रकाशित राजपत्र में प्रकाशित ‘‘ड्रोन नियम 2021’’ के माध्यम से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त क्षेत्रों एवं मार्ग की परिधि को अस्थायी रूप से NO FLY ZONE / RED ZONE घोषित किया गया है।
उक्त आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध वायुयान अधिनियम 1934 तथा सुसंगत धाराओं,अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।यह आदेश दिनांक 06.04.2024 के 04ः00 PM से दिनांक 08.04.2024 के प्रातः 08ः00 AM तक प्रभावशील रहेगा।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।