मातृ – पितृ पूजन दिवस की संकीर्तन यात्रा सम्पन्न 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/छिंदवाड़ा :परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला माता पितृ पूजन दिवस की धूम जिले भर में है । यह कार्यक्रम जिले भर के स्कूलों में ,भागवत कथा में और अन्य धार्मिक आयोजनों में सम्पन्न हो रहें हैं । श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में सभी विकास खण्डों में इस निमित्त संकीर्तन यात्रा का आयोजन सम्पन्न हो रहा है । बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अपने- अपने माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न कराए जातें हैं।

इस प्रकार के आयोजन देश में कार्यरत 550 आश्रम और 2500 समितियाँ विधिवत कर रही हैं । शास्त्रों में आता हैं कि जो बच्चे माता – पिता और गुरुजनों का आदर करते हैं वह चिर आदरणीय हो जातें हैं ।मुख्य आयोजन 14 फरवरी को सम्पन्न होगा । इन कार्यक्रमों में सभी धार्मिक और सामाजिक संगठन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं ।

इस दैवीय कार्य मे साध्वी नीलू बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , सुभाष इंग्ले , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , पूनम मक्कड़ , शकुंतला कराडे , आदि अपनी-अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।

 


इस ख़बर को शेयर करें