Click to Zoom

पेट्रोल के कम पैसे देने पर पेट्रोल पंप में बलवा,आरोपी फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद कम पैसे देने की बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की युवक और उसके साथियों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला करते हुए मारपीट कर दी गई ,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।

कम पैसे देने की बात पर बलवा 

मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना लाडर्गंज में दिंनाक 31-1-24 की रात लगभग 11-45 बजे मनीष गुप्ता उम्र 27 वषर् निवासी हाथीताल कैलाशपुरी थाना गोरखपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह रानीताल हनुमान मंदिर के पास राइट टाउन स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प में काम करता है उसके साथ में शरद यादव एवं अतुल सिंह तथा प्रशांत लोधी भी काम करते हैं दिंनाक 31-1-24 की रात लगभग 8 बजे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एफ 3145 एच एफ डील्क्स मे एक लड़का पेट्रोल भरवाने के लिये आया था जिससे पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल के पैसे मांगने पर  पेट्रोल के कम पैसे देने पर वाद विवाद हो गया था उक्त लड़के ने पेट्रोल के पैसे पेटीएम के माध्यम से दिये थे जिसके बाद लड़का चला गया था रात लगभग 9 बजे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एफ 3145 एच एफ डीलक्स एवं स्विफ्ट कार से उक्त लड़के के साथ 7-8 लडके और आये तथा उसी विवाद को लेकर राय होकर गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो कुछ लोग हाथ मुक्को से मारपीट करने लगे, कुछ लोग स्विफ्ट कार मे रखे डंडे पाईप लेकर आ गये एवं बेसबाल के डंडेे एवं क्रिकेट के बेट से मारपीट करने लगे जिससे उसे हाथ पैर एवं शरीर में शरद यादव को भी शरीर में चोटें आयीं हैं एक लड़का को वह पहचानता है जिसका नाम सहरोज कुरैशी है जो पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भरवाने अक्सर आता है, अतुल सिंह, प्रशांत सिंह एवं अन्य कमर्चारी बीच बचाव करने लगे तो सभी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें