सनातन धर्म विश्व का है सबसे बड़ा धर्म, प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य की सनातन धर्म की जाए रक्षा-विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); 22 जनवरी को अयोध्या मैं भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है।इसको लेकर इस पल के सभी साक्षी बने इसके लिए अयोध्या से आये अक्षत कलश आये हुए है।अक्षत कलश यात्रा गांव-गांव निकाली जा रही है।इसी तारतम्य मैं रविवार को अक्षत कलश यात्रा ग्राम पंचायत कौड़िया मैं निकली।जहां विधायक प्रणय पांडेय शामिल हुए।जहां विधायक ने अक्षत कलश सिर पर धारण कर चले।पूरा कौड़िया गांव राममय नजर आया।
हाथों मैं भगवा ध्वज,राम नाम की जयजयघोष गुंजायमान हो रही थी।गाजे-बाजे के साथ पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए यात्रा कौड़िया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुँची।जहां सभी ने भजन- मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे और घर-घर भगवा छाएगा राम राज्य भी आएगा पर जमकर नृत्य किया। साथ ही 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रभु श्रीराम के कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित होने का संकल्प भी लिया गया।

सनातन धर्म की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य-

अक्षत कलश यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास से लौटने पर दीपावली मनाई जाती है।अब 492 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन ऐसी दीवाली मनाएं की पूरा विश्व देखे। मातृशक्त्यिों को संबांधित करते हुए कहा, सनातन धर्म की रक्षा करना आप के हाथों में ही है, क्योंकि माता के गर्भ से ही वीर शिवाजी और रावण पैदा होते हैं।बच्चों को संस्कार भी मां ही देती है। अपने बच्चों को वीर शिवाजी बनाना है। विश्व का सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म हैं, और हमें गर्व होना चाहिए की हम भारतवासी हैं।इस दौरान 22 जनवरी को घर-घर दीपोत्सव मनाने का आव्हान भी सभी से किया गया।


इस ख़बर को शेयर करें