रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिनों तक राममय नजर आएगा बहोरीबंद विकासखण्ड
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): 22 जनवरी को अयोध्या मैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।इसी के चलते बहोरीबंद विकासखण्ड में भी समारोह से पहले ही 7 दिनो तक उत्सव मनाया जाएगा।सात दिवसीय उत्सव की रूपरेखा को लेकर रविवार को जनपद सभागार बहोरीबंद मैं बैठक आयोजित की गई।जिसमे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिरों के पुजारी उपस्थित रहे।एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 16 से 22 जनवरी 2024 के बीच विकासखण्ड की सभी 79 ग्राम पंचायतो में उत्सव के तहत कई कार्यक्रम होंगे।सात दिनों तक आयोजित होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा बतलाई गई।जिसमें कहा गया कि 16 जनवरी से 22 जनवरी के बीच हर मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन होना है। सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित होंगे। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत करें।विकासखण्ड के ग्रामों में राममंडलियों को स्थानीय कार्यक्रम मोहल्लों और ग्रामों में आयोजित करने के लिए प्रेरित करें।
वही जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने कहा कि विकासखण्ड के मुख्य मंदिरों में स्क्रीन के जरिए अयोध्या में होने वाले उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।इसके लिए ग्राम पंचायत के सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है।22 जनवरी 2024 को भंडारों का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ भगवान राम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट / समिति के माध्यम से आमजन के लिए आयोजित हों।सभी सरकारी इमारतों और स्कूलों के साथ -साथ कॉलेजों की साज-सज्जा की जाएगी।इस दौरान तहसीलदार गौरव पांडेय,संदीप ठाकुर,नायब तहसीलदार मौसमी केवट,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल सहित मंदिर के पुजारियों की उपस्थिति रही।