ग्राम पंचायत स्तरों पर आयोजित राजस्व शिविरों मैं पहुँच रहे ग्रामीण, समस्याओ का हो रहा निराकरण

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण जनता के काम नही हो सके थे।क्योंकि अधिकारी चुनाव मे व्यस्त थे।जिससे सरकारी विभागों मैं कामकाज बढ़ा ओर शिकायते भी बड़ी।आचार संहिता की पाबंदी हटते ही जनता के काम हो और शिकायतों के निराकरण के साथ हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ जनता को मिल सके इसके लिए बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा के द्वारा विशेष नवाचार किया गया।जिसमें 11 दिसम्बर से बहोरीबंद राजस्व अनुभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरों पर शिविरों का आयोजन शुरू किया गया।जिसमे से अब तक तीन दिवस मैं 28 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जा चुके है।
जिनमे ग्राम पंचायत पाकर,रामपाटन,गौरहा,इमलिया,सलैया फाटक,सिहुडी,अमोच,निमास,पडरभटा, महगवां, सुपेली ,मोहनिया, खम्हरिया,कूड़ा,छपरा,स्लीमनाबाद, जुजावल,कौड़िया,पौनिया,सैलारपुर,अमगवां,बहोरीबंद, पट्टीराजा,मसन्धा,पड़वार,भेड़ा, बंधी धूरी व कनॉजा मैं आयोजित हुआ।जिसमे राजस्व व पंचायत विभाग के अलावा अन्य विभागों की भी समस्याओ भी आई।एसड़ीएम प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक आयोजित शिविर मैं नामांतरण के 81,बंटवारा के 12,पीएम किसान सम्मान निधि के 110,नक्शा बाटाकन के 18,सीमांकन के 30 व अतिक्रमण संबंधित 8 समस्याये शिविर मैं आई।
जिसमे अतिक्रमण की 3,सीमांकन के 8 प्रकरण निराकृत किया गया।पीएम किसान सम्मान निधि के भी सभी आवेदन ऑनलाइन दर्ज कर दिए गए।शेष अन्य आवेदन राजस्व न्यायलय मैं लगा दिए गए है जो न्यायलय आदेशानुसार निराकृत होंगे।बहोरीबंद राजस्व अनुभाग की सभी ग्राम पंचायतों मैं 30 दिसंबर तक शिविर आयोजित होगा।
प्रत्येक शिविरों मैं सरपंच, पटवारी,सचिव,सेल्समैन को उपस्थित रहने को निर्देशित किया।शिविर दो पालियों मैं आयोजित हो रहा है।प्रथम पाली मैं 1:30 बजे से 3 बजे तक व दूसरी पाली 3:30 बजे से 5 बजे तक ।


इस ख़बर को शेयर करें