खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ मैं दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): राज्य शिक्षा केंद्र के समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया।बहोरीबंद विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला कूड़न मैं किया गया।कार्यक्रम में सभी स्कूलो के दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए। बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयेाजित की गई। जिसमें उनके रजिस्ट्रेशन से लेकर 100 मी 50 मी दौड़ , चम्मच दौड़ प्रतियोगिता ड्राइंग, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा जिसमें दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक नृत्य, गायन की प्रस्तुति दी। शिक्षकों के मध्य सांकेतिक , दृष्टिबाधित प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उन्हें भी प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रतियोगिताओ मैं दिव्यांग बच्चों की उत्सुकता और उनकी उपलब्धि देखने लायक रही। सभी बच्चों को दोपहर में भोजन, चॉकलेट ,खीर प्रदान की गई और अंत में सभी बच्चे इनाम प्राप्त कर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे । सभी बच्चों में एक उत्साह की अनुभूति दिखाई दे रही थी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
बीआरसी ने किया बच्चों का स्वागत-
विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर बहोरीबंद बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने सभी बच्चों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,सभी विधाओं मैं एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिताओ मैं प्रथम स्थान को टिफिन बॉक्स,दूसरे स्थान को बॉटल व तीसरे स्थान पर कंपास बॉक्स दिया गया।बीआरसी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि बच्चे भले ही दिव्यांग हों लेकिन प्रतिभा सबके पास है जो प्रतियोगिता मैं देखने को मिली।दिव्यांग बच्चे भी अपनी प्रतिभा से ऊंची उड़ान भर सकते है,बस जरूरत है तो मेहनत की।जिससे जो भूमिका है उसको सशक्त बनाया जा सके।इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी एमआरसी अनवर हुसैन, बीएसी दिनेश तिवारी,रघुवीर सिंह ठाकुर सहित विद्यार्थियों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।