धान की उपज में पंखा, छन्ना और ग्रेडर लगाने केंद्र प्रभारी को दिए निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया ने पखवाड़े भर बाद गति पकड़ ली।बहोरीबंद विकासखण्ड के सभी 22 खरीदी केंद्रों मैं धान खरीदी प्रक्रिया शुरू हो गई।खरीदी केंद्रों मैं किसानों को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे है।
धान उपार्जन प्रक्रिया के तहत खरीदी केंद्रों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने गुरुवार को स्लीमनाबाद तहसीलदार संदीप ठाकुर ने स्लीमनाबाद खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के तहत तहसीलदार ने खरीदी केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि उपज का अंबार न लगे समय पर उपज का उठाव सुनिश्चित करे।उपज गुणवत्ता युक्त ही ले।पंखा ,छन्ना व  ग्रेडर लगाए।साथ ही किसानों से भी चर्चा की।
इस दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव,पटवारी दुर्गा दाहिया उपस्थित रहे।

बाकल मैं शुरू हुई खरीदी प्रक्रिया-

बहोरीबंद विकासखण्ड अंतर्गत बनाये गए खरीदी केंद्र बाकल मैं भी बुधवार से धान  खरीदी प्रक्रिया का श्रीगणेश हुआ।
सरपंच मनोज पटेल,खरीदी प्रभारी संतोष दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सेन ने पूजा-अर्चना कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया।गौरतलब है कि राज्य शासन स्तर से खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य धान खरीदी का कार्य 1दिसम्बर से शुरू करने के आदेश दिए थे।लेकिन विधानसभा चुनाव की मतगणना व बारिश हो जाने से खरीदी प्रक्रिया मैं लेटलतीफी हुई।अब सभी निर्धारित केंद्रों मैं खरीदी प्रक्रिया शुरू हो गई है।19 जनवरी 2024 तक धान खरीदी चलेगी।

इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य बहोरीबंद विकासखण्ड के सभी 22 खरीदी केंद्रों मैं शुरू हो गया।समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल है।केंद्रों मैं सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु खरीदी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें