सिहोरा में गरीबों को वितरण किया जा रहा था सड़ांध मारता गेंहू

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:सिहोरा विकासखंड के ग्राम कूम्हि में सेवा सहकारी समिति सेलवारा की सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान से पात्र हितग्राहियों को वितरण करने के लिए सप्लाई किया गया गेहूं काला एवं सड़ा निकला। राशन विक्रेता की ओर से शुक्रवार को वितरण करने के लिए जैसे ही गेहूं की बोरी खोली गई तो गेहूं खराब निकला जिसे उपभोक्ताओं ने लेने से इनकार करते हुए आक्रोशित हो गए ।

सड़ांध मार रहे गेंहू के लिए सेंपल 

उपभोक्ताओं ने घटिया स्तर के गेहूं वितरण किये जाने की शिकायत तत्काल ग्राम सरपंच से की। ग्रामीणों का कहना है कि राशन दुकान में वितरित किया जा रहा गेहूं सड़ांध मार रहा है। ग्राम सरपंच मोहन मिश्रा ने तत्काल मौके पर पहुंचते हुए अमानक गेहूं के वितरण पर रोक लगाते हुए मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करते हुए ने मौके पर पहुंच गेहूं के सैम्पल लिए।

राशन वितरण के लिए आया सड़ा-गला गेहूं

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कूम्ही की राशन दुकान में 791 हितग्राहियों को राशन वितरण मैं गेहूं का वितरण किया जाना था बताया जाता है कि कट्टीयों में गेहूं गुणवत्तायुक्त होना नहीं पाया गया। गेहूं पूरी तरह काला एवं बट्टा बंधा हुए दिखाई दिया। इस पर लोगों ने गेहूं लेने से मना कर दिया। लोगों ने ग्राम सरपंच को वस्तुस्तिथी से अवगत कराते हुए मामले की जांच की मांग की है।


इस ख़बर को शेयर करें