मतदाता प्रारूप सूची का मतदान केंद्रों मैं हुआ प्रकाशन ,22 जनवरी तक जोड़े व हटाये जाएंगे नाम,लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।लोकसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी शनिवार को मतदाता सूची की प्रारंभिक सूचना जारी कर दी गई।बहोरीबंद विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों मैं बीएलओ ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मैं मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया।स्लीमनाबाद मैं मतदान केंद्र 138,139,140,141 व 142 के बीएलओ ने मतदाता सूची का प्रकाशन किया।इस दौरान जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, बीएलओ नरेंद्र दुबे, संतोष कोल,बृजेश दुबे, आदित्य दुबे सहित अन्यजन उपस्थित रहे।
तहसीलदार संदीप मरावी ने बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक नए मतदाता नाम जोडऩे, परिवर्तन व नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।जिन युवाओं ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। ऐसे सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते है।
8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

एसडीएम ने बीएलओ को दिए निर्देश-

बहोरीबंद एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया के द्वारा शुक्रवार को बहोरीबंद मैं बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे बीएलओ को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की सीडी भी उपलब्ध कराई गई।तहसीलदार गौरव पांडेय ने बताया कि  मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ को सामग्री दे दी है। ये पोलिंग बूथ पर बैठना शुरू करेंगे। मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची में परिवर्तन करा सकते हैं।शिविर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 13 व 14 जनवरी को बहोरीबंद विधानसभा मैं विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और फॉर्म-8 के आवेदन प्राप्त करेंगे।


इस ख़बर को शेयर करें