गुरु का सम्मान सर्वोपरि, यें देवताओं के तुल्य है पूज्यनीय

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जन्मजयन्ती को शिक्षक दिवस के रूप मे गुरुवार को मनाया गया।तहसील क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधी स्टेशन मैं शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षको का सम्मान किया गया।वहीं सीएम राइज स्कूल स्लीमनाबाद मै कार्यक्रम हुआ!स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कहा कि शिक्षा का कार्य जीवन को बदलने का कार्य है, उसे रूपांतरित करने का कार्य है। इसलिए जीवन में परिवर्तन की नींव रखने वाले शिक्षक अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।  हम सभी में जो कुछ गुण विकसित हुए हैं उनके पीछे हमारे शिक्षकों का ही हाथ है। इस तरह हम देखते हैं कि समाज को निर्मित करने का काम  शिक्षकों ने ही किया है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में इसीलिए मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने एक सामान्य शिक्षक से आगे बढ़कर आचार्य कुलपति उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति तक देश का नेतृत्व किया और मार्गदर्शन किया।
शिक्षक दिवस पर गुरु की महिमा का वर्णन दोहावली से किया।कहा कि गुरु की ऊर्जा सूर्य सी,अम्बर सा विस्तार,गुरु की गरिमा से बड़ा,नही कही आकार।गुरु का सानिध्य ही जग मैं है उपहार,प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े मूरत हो तैयार।
सभी छात्र-छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।महाविद्यालय मै अध्ययनरत छात्र -छात्राओ
के द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार भेट कर सम्मान किया ।
इस दौरान डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ प्रीत नेगी, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा, अनिल शाक्य,डॉ भारती यादव,डॉ प्रतीक चौबे, अशोक पटेल, गोरेलाल यादव, कमलेश चौधरी, दौलत सिंह सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र -छात्राओ की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें