बहोरीबंद मे लोक अधिकार केन्द्र का हुआ शुभारंभ

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक संस्थाओं के लिए मुद्दे उठाने, सेवा प्रदाताओं के साथ जुडने, संबंधित विभागों से मदद लेने तथा महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव .के लिए जिम्मेदार व्यवस्थाओं और सामाजिक कुप्रथाओं को समाप्त करने की हिमायत के लिये एक मंच के रूप में कार्य करने हेतु कटनी जिले के सभी विकासखण्डों में लोक अधिकार केंद्रों की स्थापना की जानी है।इसी क्रम में कलेक्टर कटनी दिलीप यादव के निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बहोरीबंद के शुभम संकुल स्तरीय संगठन अंतर्गत लोक अधिकार केन्द्र का शुभारंभ किया गया!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

मुख्य अतिथि रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष

जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा एवं विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष लालकमल बंसल,एसडीएम राकेश चौरसिया, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक शबाना बेगम की उपस्थिति में लोक अधिकार केन्द्र का शुभारंभ किया गया!
इस दौरान विकासखंड प्रबंधक अजय पाण्डेय, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक विनय द्विवेदी , उभय श्रीवास्तव, तौफीक अहमद , राजकुमार त्रिपाठी एवं जिला इकाई से प्रभारी जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार जैन उपस्थित रहें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें