स्लीमनाबाद को बनाया जाये जिला,उठने लगी पुरजोर मांग

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्लीमनाबाद तहसील को अब जिला बनाने की मांग पुरजोर उठने लगी है!शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया मे स्लीमनाबाद को जिला बनाने की मांग की जाती रही है!

जिला बनने से होगा चहुमुखी विकास

क्षेत्रीय जनो का कहना था कि स्लीमनाबाद जिला बन जाने से स्लीमनाबाद का चहुमुखी विकास होगा!स्लीमनाबाद तहसील खनिज संसाधनों से भरपूर है!यहां की धरती से निकालने वाला मार्बल देश सहित विदेशों तक निर्यात होता है!
वही अब स्लीमनाबाद के इमालिया मे सोने की खदान भी जिसका जियो लॉजिकल सर्वे आफ इण्डिया के द्वारा सर्वेक्षण कार्य भी करा लिया गया है!स्लीमनाबाद मे रेलवे स्टेशन, एसडीओपी कार्यालय, तहसील कार्यालय, पीएचई विभाग, विद्युत विभाग, सीएम राइज स्कूल, शासकीय महाविद्यालय, थाना सहित अन्य शासकीय विभाग कार्यालय संचालित हो रहे है!स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मे बसा हुआ है!

बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा तहसील होंगी शामिल 

स्लीमनाबाद के जिला बनने मे बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा तहसील को शामिल किया जायेगा!जिसमें स्लीमनाबाद तहसील के सभी गांव, बहोरीबंद तहसील अंतर्गत बाकल व बचैया उपतहसील के सभी गांव, इसी प्रकार ढीमरखेडा तहसील के सभी गांव शामिल किये जायेंगे!

सिहोरा तहसील को शामिल करने की योजना 

आवश्यकता पड़ी तो सिहोरा तहसील को स्लीमनाबाद जिला बनाने मे शामिल किया जायेगा इन तहसील अंतर्गत आने वाले गावों के लोगों को कटनी जिला मुख्यालय जाने की झंझट से राहत मिलेगी व स्लीमनाबाद सुलभ होगा!इन सभी तहसीलो के लोग भी स्लीमनाबाद को जिला बनाने की पुरजोर मांग कर रहे है!

जन भागीदारी समिति अध्यक्ष ने की विधायक से भेंट 

शुक्रवार को सोशल मीडिया मे दिनभर चले स्लीमनाबाद को जिला बनाने की पुरजोर मांग के बाद देर शाम जन भागीदारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम गोलू तिवारी ने विधायक प्रणय पांडेय के निज निवास जाकर भेंट की व स्लीमनाबाद को जिला बनाये जाये इसके लिए युद्धस्तर पर कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की मांग की!जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने कहा कि स्लीमनाबाद को जिला बनाने मे जो भी तहसील शामिल की जानी है उन सभी गावों के लोग के साथ एक वृहद स्तर पर बैठक आयोजित की जाये!जिस पर विधायक प्रणय पांडेय ने जन भागीदारी समिति अध्यक्ष को आश्वासत कराया कि स्लीमनाबाद जिला बने इसके लिए मे सहमत हूं ओर हर संभव क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्द हूं!स्लीमनाबाद जिला बने इसके क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री से भी भेंटकर चर्चा की जाएगी!


इस ख़बर को शेयर करें