भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न
जबलपुर :जबलपुर कॉफी हाउस में आज भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन की बैठक हुई बैठक में डॉ. अजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन, ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इस बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया।
बैठक में दिए गए ये निर्देश
बैठक में डॉ. अजय चौधरी ने स्कूल और कॉलेजों में मानवाधिकार और योग पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और योग के महत्व को समझाना है। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को इन महत्वपूर्ण विषयों पर सोचने और अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।
मानवाधिकार जन जागरूकता कार्यक्रम
प्रदेश अल्पसंख्यक संरक्षण प्रमुख अब्दुल सलीम ने बैठक में घोषणा की कि 17 सितंबर 2024 को जबलपुर के कला वीथिका में एक कराओके कार्यक्रम के माध्यम से मानवाधिकार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम की योजना तैयार करने की बात कही, जिसका उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है। कराओके जैसे रचनात्मक माध्यम से, अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।प्रदेश औद्योगिक संरक्षण प्रमुख बलराम तिवारी ने बैठक में मूल अधिकार और औद्योगिक क्षेत्र में मानवाधिकार एवं योग के विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए उनके मूल अधिकारों की सुरक्षा और योग के महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है। बलराम तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में मानवाधिकारों का पालन सुनिश्चित करने और श्रमिकों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना जरूरी है।
ये रहे उपस्थित
वहीँ इस बैठक में मोहम्मद सलाम, अतुल विश्वकर्मा, इरशाद बेग मिर्जा, मोहम्मद सलाम, जतिन दत्त यादव एवं सदस्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।