ग्राम पंचायत स्तरों पर समस्याओ का होगा निराकरण,आयोजित होंगे शिविर

इस ख़बर को शेयर करें

11 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ग्राम पंचायतो मैं आयोजित होंगे शिविर

कटनी /स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण जनता के काम नही हो सके।क्योंकि अधिकारी चुनाव मे व्यस्त थे।जिससे सरकारी विभागों मैं कामकाज बढ़ा ओर शिकायते भी बड़ी।
अब आचार संहिता की पाबंदी हटते ही जनता के काम हो और शिकायतों के निराकरण के साथ हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ जनता को मिल सके इसके लिए बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा के द्वारा विशेष नवाचार किया जा रहा है।
नवाचार के तहत 11 दिसम्बर से ग्राम पंचायत स्तरों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।जिसमे राजस्व व पंचायत विभाग के अलावा अन्य विभागों की भी समस्याओ का निदान किया जाएगा।
बहोरीबंद राजस्व अनुभाग की सभी ग्राम पंचायतों मैं 30 दिसंबर तक शिविर आयोजित होगा।
प्रत्येक शिविरों मैं सरपंच, पटवारी,सचिव,सेल्समैन को उपस्थित रहने को निर्देशित किया।
11 दिसंबर को ग्राम पंचायत पाकर व रामपाटन से शिविर की शुरुआत होगी।
शिविर दो पालियों मैं आयोजित होगा।
प्रथम पाली मैं 1:30 बजे से 3 बजे तक व दूसरी पाली 3:30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा ।

इनका कहना है- प्रदीप मिश्रा एसडीएम बहोरीबंद

आमजनों की शिकायतों का निराकरण ग्राम पंचायत स्तरों पर ही हो जाये,मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े।इसके लिए विशेष शिविर ग्राम पंचायत स्तरों पर आयोजित किया जाएगा।
11 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक शिविर आयोजित होंगे।


इस ख़बर को शेयर करें