विधायक निर्वाचित होने के बाद जनता का आभार करने गाँवो मैं पहुँचे विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव ): विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आ गए है।प्रदेश मे भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है।वही बहोरीबंद विधानसभा मैं भाजपा से प्रणय पांडेय निर्वाचित हुए है।प्रणय पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह को 23 हजार 622 वोटों से हराया व लगातार दूसरी बार विधायक बने।विधायक निर्वाचित होने के बाद जहां सोमवार को दिनभर विधानसभा क्षेत्र से समर्थक गृह निवास पहुँच कर बधाई दी।वही मंगलवार को प्रणय पांडेय मैहर पहुँचकर माँ शारदा की पूजा अर्चना।

आभार देने पहुँचे जनमानस के बीच-

विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रणय पांडेय बुधवार को आभार देने जनमानस के बीच विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में पहुँचे।आभार कार्यक्रम की शुरुआत प्रणय पांडेय ने खडरा स्थित मां शारदा मंदिर मे पूजा अर्चना कर की।कुआँ मैं विधायक का भाजपा समर्थकों के द्वारा तुलादान किया गया।
इसके बाद ग्राम किरहाई पिपरिया,सिदुरसी, बहोरीबंद, मोहाई,पटना,डीहुटा,बरही,बरतरा, बाकल,मझगवां, पटोरी,राजा सलैया,अमगवां,गुरुजी,बड़गांव,भरतपुर व रीठी पहुँचे।जगह -जगह नवनिर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत किया गया।ढोल- नगाड़ों ,आतिशबाजी के बीच मंगलकलशो से नवनिर्वाचित विधायक की भव्य अगवानी की गई।
विजयी जुलूस मैं बड़ी संख्या मे लाडली बहनों सहित आमजनमानस उमड़ा।विधायक प्रणय पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों व जनता का आभार जताया और कहा कि आगामी पांच वर्षों तक जो विकास कार्य रह गए उनको ततपरता के साथ पूर्ण किया जाएगा ।साथ ही कहा कि 10 तारीख आ रही है लाडली बहनों को फिर जो मासिक किश्त मिलने वाली है।

मेरा पूरा परिवार सदैव इस क्षेत्र का रहेगा ऋणी-

स्वागत से अभिभूत निर्वाचित विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि  बहोरीबंद विधानसभा के कुआँ, बहोरीबंद, बाकल, रीठी,बिलहरी व स्लीमनाबाद क्षेत्र कठिन समय मुझे संबल प्रदान किया। दोबारा विधायक चुनकर जन सेवा करने का अवसर दिया। और इससे भी बड़ी बात यह है कि जब मेरे परिवार पर संकट आया तो पूरा क्षेत्र परिवार के साथ खड़ा रहा। यह ऋण मैं एक जन्म में नहीं चुका सकता। परिवार सदैव आपका ऋणी रहेगा।
इस क्षेत्र में जितना लाड प्यार अपनापन मिला है ऐसा शायद ही किसी को कहीं मिलता हो।इसलिए आज हमारा पूरा परिवार उपस्थित होकर आप लोगों के सामने नतमस्तक है।यह हमारी पूंजी है और हमें जिम्मेदारियों का एहसास भी है।
मन क्रम वचन से आश्वस्त करता हूं की क्षेत्र की सेवा और विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।

अधिकारी-कर्मचारियों को भी चेताया-
आभार कार्यक्रम के दौरान बहोरीबंद मैं भरे मंच से नवनिर्वाचित विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों को भी चेताया।दो टूक लहजे मैं कहा कि क्षेत्र की जनता के कार्य न रोके जाए।पात्रता रखने वाले हर व्यक्ति का काम प्रमुखता के साथ करें।यदि काम न करने की शिकायत मिली तो फिर कारवाई के लिए भी तैयार रहे।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टन्डन सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल,अर्पित अनुरोध अवस्थी,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश नायक,लोकेश ब्यौहार,कमलेश सेन,मयंक कंदेले, सरपंच फोरम अध्यक्ष मनोज पटेल सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें