विभागीय योजनाओं मैं लाये प्रगति, नही चलेगी लाफ़रवाही

इस ख़बर को शेयर करें

अनुपस्थिति पर दो जीआरएस और एक सचिव पर एक दिवस के वेतन  कटौती की हुई कार्यवाही,एक को जारी हुआ शोकाज नोटिस 

कटनी/रीठी(सुग्रीव यादव): विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता के समाप्त होते ही विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने  मंगलवार को रीठी जनपद मैं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिसमे जनपद की न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को आहूत कर महात्मा गाधी-नरेगा पोर्टल पर सक्रिय श्रमिकों के जॉबकार्ड में आधार सीडिंग एवं आधार आधारित भुगतान में परिवर्तित कराये जाने के संबंध में जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका द्वारा निर्देश दिए गए।
जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत बडखेरा,करहिया, गोदाना, बिलहरी, खरखरी, घुघरा, पटौंहा, पोंडी, बरेहटा, बांधा, तिघराकला, नयाखेडा, रूडमुड एवं बरजी के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक आहूत कर प्रगति की जानकारी ली। आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत बडखेरा एवं खरखरी के ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत बिलहरी के  सचिव अनुपस्थित होने के कारण जनपद सीईओ के द्वारा उन्हें एक दिवस का वेतन कटौती कर अवैतनिक किये जाने के आदेश दिए तथा ग्राम पंचायत रूडमुड के ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी आधार आधारित भुगतान में परिवर्तित कराये जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर शो काज नोटिस दिया।
साथ ही समीक्षा बैठक मे उपस्थित सचिव
व ग्राम रोजगार सहायकों को एक सप्ताह के अंदर सक्रिय श्रमिकों के जॉबकार्ड में आधार सीडिंग एवं आधार आधारित भुगतान परिवर्तित कराये जाने में वांछित प्रगति लाये जाने हेतु निर्देश दिये।
इस दौरान एपीओ भागीरथ पटेल,ब्लॉक समन्वयक नीरज जैन सहित ग्राम पंचायतों के सचिव/ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें