मझगवां में दहेज लोभी पति, सास, ससुर के विरूद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : कार और 50 हजार रुपये की मांग करने वाले दहेज लोभी पति, सास, ससुर के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवंा में दिनंाक 4-1-24 की रात्रि श्रीमती नैन्सी शमार् उम्र 27 वषर् निवासी दुबे मोहल्ला मझगवां ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसकी शादी दिंनाक 14-3-23 को राहुल प्यासी निवासी कुठला जिला कटनीे के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार नगद 2 लाख एवं अन्य सामान दान दहेज दिेये थे विदा होकर सुसराल गयी अगले दिन दिनंाक 16-3-23 को पति राहुल प्यासी, सास सुमन प्यासी, ससुर संतकुमार प्यासी तीनों बोले के तुम्हें खाना बनाते नहीं बनता है तुम्हारे पिता ने शादी मे कार नहीं दी एवं 50 हजार रूपये देने का वादा किया था जो नहीं दिये इसी बात को लेकर जितने दिन ससुराल मे रही आये दिन उसे ताना देकर शारीरिक एव मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे   वह अपने मायके आ गयी थी दिनंाक 13-4-23 को ससुर उसके मायके आकर उसे ससुराल लेकर आये वहंा 12-13 दिन रही इसी दौरान सास ससुर उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करते रहे। दिनंाक 4-10-23 को उसकी अचानक तबियत खराब होने पर पति, सास, ससुर से इलाज कराने के लिये कहा तो बोले तबियत खराब होने का बहाना बना रही हो तथा इलाज नहीं कराये  उसने अपने बड़े भाइ्रर् नागेन्द्र शमार् को मोबाइल पर बीमार होने की जानकारी दी पति ने उसका मोबाइल छुड़ा लिया एवं मारने के लिये बोले , वह डर के कारण कमरे मे ंछिप गयी उसी रात लगभग 2 बजे उसका भाई नागेन्द्र शमार् ससुराल पहुॅचे एवं उसे मझगवां लेकर आये तथा इलाज कराये उसने अपने माता पिता केा सारी बात बतायी तभी से वह मायके मे रह रही है। वहीं पुलिस ने धारा 498 ए, 34 भादवि तथा 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें