अनुकम्पा सरलीकरण को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से हाकिम सिंह यादव ने कि मुलाकात

इस ख़बर को शेयर करें

भोपाल:नई सरकार गठन एवं मंत्री मंडल बिस्तार के बाद संगठन पद अधिकारी प्रदेश स्तर पर सक्रिय हो कर जनप्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात के साथ साथ अपनी अधूरी मांगों को पूरा कराने के लिए लग गये है विगत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर धौषणाओ के शेष आदेशों को कराने का अश्वासन दिया है,इसी क्रम में वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय  डाक्टर मोहन यादव से प्रदेश अध्यक्ष हाकिम सिंह यादव, सत्यनारायण शर्मा महामंत्री महासंघ प्रेमनारायण यादव कार्यालय प्रभारी ने सुबह बिंद्ध कोठी पर मुलाकात कर स्वागत कार्यक्रम के लिए समय मांगा तब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी के बाद का समय दिया है ।

ये थीं प्रमुख मांगें 

सचिव के आश्रित परिवार बालों को 100 प्रतिशत अनुकम्पा नियुक्ति, समयवेतन कि गणना पत्रक, बहिनों सचिवों को चाइल्ड केयर आवश्यक, मृत्यु उपरांत तीन लाख रुपए कि सहायता बसूली मुक्त देने के साथ साथ शासकीय कर्मचारियों कि तरह अर्जित अवकाश, नगदीकरण आदि बिषयो पर चर्चा हुई।

 


इस ख़बर को शेयर करें