कूलर बंद करने की बात पर युवक की हत्या,पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी
जबलपुर :शादी समारोह में कूलर बंद करने की बात पर सुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा की युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई ,पुलिस ने चंद घंटो में 2 आरोपियो को हिरासत में लेते हुए अन्य आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।
क्या है मामला
मामला थाना विजय नगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनॉक 10-7-24 को अशोक चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी गुरू मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करयी कि वह सेंटिंग का काम करता है, दिनांक 09.07.24 को वह भांजा राज काला के साथ उसकी भांजी नीलम चौधरी की शादी मे शामिल होने के लिये नेक्टर लाँन विजयनगर आया था। नेक्टर लाँन के अंदर भांजे राज काला का सौरभ देयक एवं आदर्श तिवारी जो कि शादी मे आये थे से रात करीब 01.30 बजे गाली गलौच वाद विवाद एवं मारपीट हुई थी । उसी समय सौरभ देयक ने अपने मोबाईल से अपने भाई सिद्धार्थ देयक को फोन लगाकर मारपीट की जानकारी दिया तो थोडी देर मे सिद्धार्थ देयक अपने साथी मोंटी यादव के साथ मोटर सायकल से नेक्टर लाँन पहुँचा तथा लाँन के बाहर भांजे राज काला को बुलाकर चारो लोग एक राय होकर वाद विवाद ,गाली गलौच कर मारपीट करने लगे, मारपीट होते देख कर वह बीचबचाव करने लगा उसी समय उनमे से एक ने उसे आँख के नीचे घूंसा मारा वह दूर हट गया, सौरभ देयक एवं आदर्श तिवारी ने उसके भांजे राज काला को पकड लिये तथा सिद्धार्थ देयक एवं मोंटी यादव अपने पास रखी चाकू निकालकर उसकेे भांजे को मारने लगे जिससे उसके भांजे राज काला को ज्यादा खून निकलने लगा तो बारात मे शामिल रिश्तेदारो के साथ राज काला को मेडीजोन अस्पताल ईलाज कराने के लिए ले गया जहॉ प्राथमिक ईलाज के बाद भांजे को मेट्रो अस्पताल लेकर गये उसके बाद मेडीकल कालेज जबलपुर लेकर गया जहां उसके भांजे राज काला उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हो गयी । पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुयंे धारा 103(1),3(5) बी.एन.एस.-2023,3(2)(ट)एससीएसटी एक्ट का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दो गिरफ्तार अन्य की तलाश
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी विजय नगर वीरेन्द्र ंिसह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित ठीम को प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक राज काला ने कूलर बंद कर दिया था जिस पर सौरभ देयक एंव आदर्श तिवारी ने गालीगलौज कर कूलर बंद करने पर आपत्ति जताई तो राज काला ने दोनों के साथ मारपीट कर दी थी।गठित ठीम द्वारा द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी सौरभ देयक उम्र 22 वर्ष निवसाी बडा पत्थर तिलवारा एवं आदर्श तिवारी उम्र 19 वर्ष शास्त्री नगर तिलवारा को अभिरक्षा में लेते हुये सिद्धार्थ देयक एवं मोंटी यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।