हरगढ में खनन व्यवसायियों के बीच विवाद को लेकर पुलिस की कार्यवाही
जबलपुर : जबलपुर जिले के सिहोरा अनुभाग अंतर्गत आने वाले हरगढ में खनन् व्यवसायियों के मध्य व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा पर हुए विवाद पर पुलिस ने कार्यवाही की है।पुलिस के मुताबिक विगत दिनों थाना खितौला क्षेत्रांतर्गत हरगढ़ मे विशेष औद्योगिक विकास क्षेत्र में विभिन्न माईन्स कंपनियों के बीच मे विवाद आए है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
क्या है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 दिन पूर्व दिनांक 05.06.2024 को आयरन ओर प्लांट के मालिक सतीश सरावगी, पियूष सरावगी एवं यूरो पॉवर प्लांट के कुछ लोगों के बीच मे व्यवसायिक प्रतिस्पार्धा को लेकर रास्ता रोकने, धमकी देने की शिकायत पर जबलपुर जिले के थाना खितौला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। सीसीटीवी फुटेज की रिपोर्ट प्राप्त कर एवं उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों के विरूद्ध निम्नानुसार अपराध पंजीबद्ध किए गए है।जैन माईन्स के कर्मचारी इंद्र कुमार यादव द्वारा गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट करने पर आरोपी पियूष सरावगी और साथियों के विरूद्ध दिनांक 05.06.2024 को थाना खितौला मे अपराध क्र. 164/24 धारा 294, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार पियूष सरावगी पिता सतीश सरावगी नि. कटनी की रिपोर्ट पर अज्ञात असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्य न करने देने, बाधा डालने, गाला गलौच करने, अपराधिक अतिक्रमण कर धमकी देने, संपत्ति को नुकसान करने की रिपोर्ट पर दिनांक 06.06.2024 को थाना खितौला मे अपराध क्र. 165/24 धारा 294, 341, 506, 427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
गोसलपुर में भी जांच जारी
वहीँ इसके पूर्व जबलपुर के ही थाना गोसलपुर क्षेत्र में यूरो प्लेट्स फिल्टर एवं भंडारण प्लांट के संचालक महेन्द्र गोयन्का के द्वारा आयरन ओर चोरी और गाली गलौच की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 530/23 धारा 294, 323, 379, 427, 34 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है जो विवेचनाधीन है।ज्ञातव्य हो कि थाना खितौला क्षेत्रांतर्गत विशेष औद्योगिक क्षेत्र मे यूरो प्रतीक स्पॉत प्रायवेट लिमिटेड फैक्टरी, जैन माईन्स कंपनी, ब्रोकन हिल माईनिंग कंपनी संचालित है।
आएदिन बनी रहती है विवाद की स्तिथि
वहीं पुलिस का कहना है की इन कंपनियों के मालिको मे आए दिन व्यवसायिक प्रतिस्पार्धा को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। उक्त कंपनियों के द्वारा जब-जब भी किसी प्रकार की घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है पुलिस उन पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करती है। पुलिस पैट्रोलिंग भी प्रतिदिन कराई जा रही है, जिससे कोई गंभीर घटना घटित न हो।
पीयूष की गाड़ी में मिला कट्टा
वहीं विगत दिवस दिनांक 05.06.2024 की शाम को जिला कटनी के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर गेट चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान थाना माधव नगर पुलिस द्वारा एक कार रोकी गई जिस पर पियूष सरावगी बैठा था एवं गाडी उसका ड्राईवर चला रहा था, जिसकी तलाशी में एक देशी लोडेड कट्टा एवं 01 कारतूस बरामद हुआ, जिस पर दोनों आरोपी को गिरफतार किया जाकर, थाना माधवनगर मे अप.क्र. 478/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व किया गया है, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर मान. न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
वीडियो हुआ था जारी
पुलिस ने यह भी बताया की इसी पियूष सरावगी का दिनांक 05.06.2024 को दिन में थाना खितौला जिला जबलपुर मे लोगों से गाली गलौच करने का एक वीडियों वायरल हुआ था। पियूष सरावगी खनन् व्यवसायी सतीश सरावगी का पुत्र है।पुलिस द्वारा सभी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाकर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। जबलपुर जिले के थाना खितौला एवं थाना गोसलपुर पुलिस सहित जिले के समस्त माईनिंग से जुडे थानों को विशेषकर खनन व्यवसाय से मामलों की घटनाओं को रोकने के लिए किसी प्रकार के विवाद की सूचना पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।