पुलिस की सट्टे पर कार्यवाही,4 सटोरिया गिरफ्तार,2 फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस ने सट्टे पर कार्यवाही करते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सटोरिया 2 फरार बताये जा रहे है,सट्टा खिलवाने वाले फरार सटोरिये बल्ली उर्फ राजेश गुप्ता एवं टीपू गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है।गिरफ्तार किए आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटाप, 7 एण्ड्रायड मोबाइल एवं 3 कीपेड मोबाइल, 3 केलकुलेटर जप्त किये गए है।बताया जा रहा है की जबलपुर के अलावा आस-पास के जिलों के सट्टा खिलाने वाले सटोरिये अपना काम पलटाते थे वहीँ  सटोरियों ने लैपटॉप में एक्सेल शीट बना रखी थी, एक्सेल सीट में कल्याण, राजधानी, मार्निंग, सिंडीकेट, बालाजी सट्टे का प्रतिदिन का लाखों रूपये का हिसाब किताब भी मिला है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा, क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पंचशील नगर के मकान नम्बर एम 9 में 2-3 लड़के किराये का मकान का लेकर सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं।

ऐसे पकड़ में आये सटोरिये 

वहीँ पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर योजनाबंद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पंचशीलनगर में एम 9 मकान में दबिश दी गई,

लेपटाप मोबाइल फोन में सट्टा पट्टी

वहीँ पुलिस द्वारा दी गई दबिश में तीन व्यक्ति लेपटाप मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी लिखते मिले जिन्हौंने नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः जयप्रकाश यादव पिता सूर्यप्रकाश यादव उम्र 49 वर्ष, राजीव यादव पिता सूर्यप्रकाश यादव उम्र 32 वर्ष बताया दोनों निवासी मकान नम्बर एम 9 पंचशीलनगर, गौरांश रजक पिता अनिल कुमार रजक उम्र 29 वर्ष निवासी नटबाबा की गली दीक्षितपुरा कोतवाली बताये जिनके कब्जे से एचपी कम्पनी के 2 लेपटॉप, 6 नग एण्ड्रायड मोबाइल, 2 कीपेड मोबाइल, 3 नग केलकुलेटर, सट्टा पट्टी एवं लगवाड़ी रकम 8 हजार 300 रूपये जप्त किये गये, आरोपियों से उक्त सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर बल्ली उर्फ राजेश गुप्ता के कहने पर सट्टा लिखना जिसके एवज में बल्ली गुप्ता द्वारा 10 हजार रूपये महीना देता है बताये तथा पेन ड्राईव में एक्सल सीट बनाकर देता है जिसमें राजधानी, कल्याण, मेन बजार, मार्निंग का समस्त लेखा जोखा दोनो लेपटॉप एंव मोबाइल में है उक्त दोनों लेपटॉप एवं जप्तशुदा मोबाइल बल्ली उर्फ रोश गुप्ता द्वारा काम करने के लिये दिेये गये थे जिसमें बल्ली उर्फ राजेश गुप्ता का मोबाइल नंबर गुरू नाम से सेव है बताये। मुख्य आरोपी बल्ली गुप्ता मौके से फरार होने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।सघन पूछताछ पर गौरांश रजक पिता अनिल कुमार रजक उम्र 29 वर्ष निवासी नटबाबा की गली दीक्षितपुरा कोतवाली ने बताया की गुड्डा कबरा उर्फ गुड्डा पोहरकर साईनगर ईव्हीएम गोदाम के पीछे सट्टा पट्टी लिख रहा है एवं मोबाइल तथा लेपटॉप मे हिसाब रखता है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने घर पर लेपटाप में सट्टा का हर दिन का हिसाब एक्सल सीट में चढ़ाते हुये मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम गुड्डा पोहरकर उम्र 39 वर्ष निवासी गजानन परिसर ग्रीनसिटी थाना माढोताल बताया जिसने सट्टा लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त सट्टा दीपू गुप्ता निवासी घमापुर चौक बेलबाग के कहने पर लिखना बताया जिसके एवज में दीपू गुप्ता द्वारा 10 हजार रूपये महीना देना बताया दीपू गुप्ता द्वारा पेन ड्राईव के माध्यम से एक्सल सीट उपलब्ध कराई जाती है जिससे लेपटाप में हरदिन का हिसाब अलग अलग राजधानी, कल्याण मोर्निंग, बालाजी, सिंडीकेट का हिसाब मोबाइल एवं लेपटाप में उपलब्ध होना बताया, आरोपी के मोबाइल में टीपू गुप्ता का मोबाइल नम्बर पांडे जी के नाम से सेव है। आरोपी गुड्डा पोहरकर के कब्जे से एचपी कम्पनी का लेपटाप, 1 एण्ड्रायड मोबाइल , 2 कीपेड मोबाइल तथा सट्टा की लगवाड़ी रकम 700 रूपये जप्त करते आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय है कि टीपू गुप्ता एंव बल्ली गुप्ता को जबलपुर के अलावा आस-पास के जिलों के सट्टा खिलाने वाले अपना काम पलटाते थे। टीपू गुप्ता एंव बल्ली गुप्ता फरार है पकड़ने जाने पर पूछताछ पर पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। दोनो की सरगर्मी से तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ने एंव सट्टा पट्टी के बडे रैकेट जो कि खाईबाजी का काम करते है का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोरखपुर  प्रसन्न कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी यादव कालोनी सतीश झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह, आरक्षक रोहित द्विवेदी, शैलेन्द्र सनोडिया, उमाशंकर आदि की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें