नेट हाउस पध्दति से शिमला मिर्ची खेती करने का छात्राओ ने जाना तरीका
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, जन अभियान परिषद अंतर्गत मुख्य्मंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत् संचालित समाज कार्य में स्नातक (बीएसडब्ल्यू)/परास्नातक (एमएसडब्ल्यू) के परामर्शदाता, छात्र/छात्राओं एवम् नवांकुर संस्था प्रतिनिधि,प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अंतर्गत ग्राम खड़रा मैं कृषक शशांक पटेल के द्वारा नेट हाऊस पध्दति से की जा रही शिमला मिर्च की खेती का अवलोकन किया।
जहां शिमला मिर्च खेती करने का तरीका, लागत के बारे कृषक ने छात्र-छात्राओं को बतलाया।
नेट हाऊस के संबंध में सभी प्रश्नों के समाधानकारक उत्तर कृषक शशांक पटेल के द्वारा सहजता से दिए गए।
विकासखण्ड समन्वयक अरविंद शाह के द्वारा कराए जा रहे क्षेत्रीय भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया।
रामसिंह पटेल ने कृषि की उन्नत कृषि की विधाओं की जानकारी दी।
इसके साथ ही सुहार नदी का उदगम स्थल अमहा नाला है का भी अवलोकन किया।जहां आने वाले समय में स्थानीय प्रस्फुटन समिति के सहयोग से बोरी बंधान किए जाने हेतु रूपरेखा तय की गई।
इस दौरान जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल,मेंटर अवधेश बैरागी ,रामसिंह पटेल ,विनोद सिंह सैयाम ,उमा अवस्थी,धनीराम लोधी,आलोक सिंह सेंगर सरजू प्रसाद सेन ,अखिलेश ठाकुर,बद्री प्रसाद हल्दकार,अश्वनी सिंह सेंगर सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।