तलाड़ में गंदगी से लोग परेसान नहीँ होती सफाई 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक तरफ तो सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन में पानी के तरह पैसे बहाये जा रहे है ताकि गंदगी और गंदा पानी जमा होने से होने वाली गम्भीर बीमारियों से लोगों की रक्षा हो  सके लेकिन आज भी कई पंचायतों में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाया जा रहा है। ताजा मामला मझोली जनपद की ग्राम पंचायत तलाड़ के बार्ड नंबर 4 का है जहां पर पंचायत द्वारा सफाई न करवाने के कारण गंदगी और गंदे पानी से ग्रामीण बहुत परेसान है ।

क्या यही है स्वच्छ भारत मिशन ?

मामला मझौली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तलाड़ का है जहां पर बार्ड नंबर 4 में सफाई न होने से सड़क में गंदा पानी बह रहा है,तलाड निवासी मनीष यादव सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि इस बार्ड के लोगों के लिए गंदगी बहुत बड़ी समस्या है, गंदगी के बजह से बार्ड में गम्भीर बीमारियों को खतरा बना हुआ है, हलाकि इस बात की जानकारी ग्राम सरपँच को होते हुए भी यहां पर साफ सफाई नहीं करवाई जाती जबकि सरकार गांव -गांव स्वच्छता अभियान चला रही है लेकिन तलाड के बार्ड नंबर 4 में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

 


इस ख़बर को शेयर करें