सुबह आठ बजे से होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना सभी तैयारियां पूर्ण,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालय परिसर में की जायेगी। मतगणना स्थल पर मतगणना की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रात: 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना केंद्र के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति गणना केंद्र के अंदर न जा सके। एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे के साथ नियुक्त किया जाएगा, ताकि वह मतगणना केंद्र में प्रवेश को नियंत्रित कर सकें। मतगणना स्थल में पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

अधिकृत व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रवेश

मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कर्तव्‍यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व यह भी देख लेने को कहा गया है कि अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति हाल में उपस्थित न हो।

मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा

मतगणना स्थल परिसर में प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के एजेंटो, एवं मतगणना में संलग्न किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सभी के लिए मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए कक्ष निर्धारित

जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा की मतगणना के लिए जवाहरलरल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग भवन के चार-चार कक्षों का इस्तेमाल किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर और सिहोरा की मतगणना प्रशासनिक भवन में अलग-अलग कक्षों में होगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व एवं जबलपुर उत्तर के मतो की गणना कॉलेज ऑफ एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग भवन में अलग-अलग कक्षों में की जायेगी।

गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड दलों के गणना अभिकर्ता तथा उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना अभिकर्ता को जिस टेबिल के लिए अभिज्ञान पत्र जारी किया जाएगा वे उसी टेबिल पर बैठेंगे।
मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर-
विधानसभा चुनाव की मतगणना के कव्हरेज के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है।

मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था

मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए व्यवस्था निर्धारित की गई है। कृषि विश्‍वविद्यालय परिसर स्थित इंडियर कॉफी हाउस के गेट से मतगणना कर्मी एवं उम्‍मीदवारों के अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। उनके वाहनों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था भी कॉफी हाउस से लगे मैदान में की गई है। मीडिया कर्मी भी काफी हाउस के आगे वाले गेट से प्रवेश करेंगे।

मतगणना की शुरूआत डाकमतों की गिनती से होगी

मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों की गणना से होगी । लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डले मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा ।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ई.व्ही.एम. के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। ईव्‍हीएम एवं डाक मतपत्रों की गणना के लिए रिजर्व सहित करीब 550 कर्मचारियों अधिकारियों को तैनात किया गया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें