मौसम बदलाव का असर;गेंहू की फसल पड़ रही पीली तो चना व सरसो की फसल पर कीट व्याधि का प्रकोप
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): इन दिनों हुए मौसम बदलाव के कारण धरती पुत्र अन्नदाता परेशान दिख रहा है।मौसम बदलाव के कारण रबी सीजन की फसलों पर संकट उतपन्न हुआ है।वर्तमान मे मौसम के कारण गेंहू की फसल पीली तो सरसो की फसल पर माहू व चना की फसल पर इल्ली कीट व्याधि का प्रकोप दिख रहा है।जिससे किसान परेशान है।कृषक पवन यादव, रामनारायण यादव, जगदीश कुशवाहा, संतोष हळदकार का कहना था कि मौसम बदलाव के कारण रबी सीजन की फसलें प्रभावित होने का डर सता रहा है।क्योंकि कोहरे के कारण गेंहू की फसल पीली पड़ने लगी है।साथ ही आसमान मैं बादलों के कारण चना व अलसी की फसल पर इल्ली तो सरसो की फसल पर माहू रोग का प्रभाव देखने को मिल रहा है।किसानों का कहना था कि वर्तमान मे दिनभर कोहरे जैसा माहौल बना रहता है।सूर्य का प्रकाश फसलों को न मिलने के कारण फसलों की ग्रोथ नही बढ़ रही।जिससे फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा।उत्पादन प्रभावित होने से किसानों की मेहनत पर भी पानी फिरेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
दलहनी फसल,सब्जियों को सकता है नुकसान-
मौसम परिवर्तन का असर दलहनी फसलों के साथ-साथ सब्जियों में भी देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा असर अरहर, मटर की फसल पर पड़ रहा है। अरहर और मटर की फल्लियां लगना प्रारंभ हो गई है। ऐसे में आसमान में बदली छाने से उन पर कीड़े लगना प्रारंभ हो गए है। इसी तरह सब्जियों के उत्पादन में भी असर पड़ रहा है। बैगन, गोभी, भिंड़ी सहित अन्य सब्जियों में इल्लियां लगना प्रारंभ हो गई है।
वही कृषि विभाग के अमले के द्वारा किसानों के बीच जाकर फसलों को रोगों से बचाने समसामयिक सलाह दी जा रही है।
किसानों को तिलहन फसलों पर लगने वाले मैनी माहू व आरा मक्खी रोग से बचाने क्लोरोफ़ायरी फास या इमीडाक्लेयर दवा छिड़काव करने की सलाह दी गई।साथ ही रबी सीजन की फसलों पर ग्रोथ बढाने नैनो यूरिया व डीएपी छिड़काव करने को कहा गया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इनका कहना है- आर के चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बहोरीबंद
यह बात सही है कि वर्तमान मे मौसम बदलाव के कारण रबी सीजन की फसलों पर कीट व्याधि का प्रकोप देखने को मिल रहा है।कृषि विभाग का अमला खेतो का निरीक्षण कर किसानों को कीट व्याधि प्रकोप से फसलों को बचाने किसानों को समसामयिक सलाह दी जा रही है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।