3100 रूपये प्रति क्विंटल नहीं बिकी धान,अब गेंहू को लेकर भी असमंजस मैं किसान
स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन पांच फरवरी से शुरू होना हैं, जो एक मार्च तक चलेंगे। पूर्व की भांति किसान कहीं से भी ऑनलाइन ही पंजीयन करा सकेंगे। समर्थन मूल्य कितना मिलेगा अभी इसको लेकर किसान असमंजस में हैं। जानकारी के अनुसार पांच फरवरी से गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन का काम शुरू होगा, जो एक मार्च तक होंगे। पंजीयन सहकारी समिति केन्द्र सहित ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर, कियोस्क आदि माध्यमों से करा सकते हैं। उपज के बदले किसान को भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में किया जाना है। यदि किसी वजह से आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान नहीं हो पाता है, तो किसान द्वारा पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। वहीं, पिछले वर्ष तक उपज बेचने के लिए किसानों को एसएमएस आने का इंतजार करना पड़ता और फिर वह संबंधित केंद्र पर उपज लेकर पहुंचते थे। इस बार इसमें बदलाव किया गया है और नई व्यवस्था में किसान स्वयं ऑनलाइन स्लॉट बुक कर अपने हिसाब से केंद्र, उपज बेचने की तारीख व समय तय कर सकेंगे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
चुनावी घोषणा के अनुसार मिले समर्थन मूल्य_
किसानों का कहना है कि मप्र विधानसभा चुनाव के समय धान खरीदी 3100 रुपए क्विंटल पर खरीदने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन 2183 रुपए क्विंटल पर ही खरीदी गई है। इसी तरह चुनाव में गेहूं 2700 रुपए क्विंटल खरीदी करने की घोषणा की है और केन्द्र सरकार द्वारा 2275 रुपए क्विंटल दाम तय किए गए है। चुनाव के समय की गई घोषणा के अनुसार 2700 रुपए क्विंटल पर खरीदी नही होगी। जो किसानों के साथ छलावा।क्योंकि भाजपा के द्वारा विधानसभा चुनाव मैं जो संकल्प पत्र जारी किया गया था।उसके अनुरूप समर्थन मूल्य जारी नही किया गया है।किसानों को धान तो ठीक गेंहू की फसल पर उम्मीद थी कि गेंहू की खरीदी 2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर की जाएगी।जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलता ।2275 रुपए की दर से खरीदी हुई, तो किसान मंडी में ही उपज बेचेंगे। साथ ही पंजीयन पर भी असर दिखेगा।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
ठेके पर खेती तो कराना होगा सत्यापन_
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया कि किसान ने अपनी खेती ठेका या बटाईदार को दी है,तो इनके पंजीयन इसी आधार पर होंगे।इसके लिए किसान को सहकारी समिति केंद्र पर बनाए गए पंजीयन केंद्रों पर जाकर कराना होगा।साथ ही राजस्व विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।साथ ही पांच फरवरी से पंजीयन शुरू हो जाएंगे, जो एक मार्च तक होंगे।शासन स्तर से जो समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाएगा।उसी आधार पर गेंहू की खरीदी की जाएगी।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।