बेमौसम बारिश से धान की फसल हुई खराब,किसानों की चार माह की मेहनत गईं बेकार,कैसा होगा जीविकोपार्जन किसानों के सामने उपजा संकट

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मै हाल ही मे हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अन्नदाता संकट के दौर से गुजर रहे हैं।बारिश के बाद अब नुकसानी का मंजर सामने आ रहा हैं!किसानों को अब सरकार से उम्मीद हैं कि धान फसल की क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाये!रविवार को ग्राम पंचायत बंधी (धूरी)मै किसानों की ग्राम सभा की बैठक आयोजित हुई!किसानों ने अतिवृष्टि से हुये नुकसान को लेकर अपनी -अपनी पीड़ा बयाँ की!किसानों ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण बँधी (धूरी) मै फसल खराब हो चुकी हैं!जिससे धान की फसल को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो गया हैं!बारिश से किसानों के खेतों में पककर तैयार धान की खड़ी फसल खेतों में बिछ गईं हैं!
किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से किसानों की करीब 50 फीसदी से ज्यादा फसलों का नुकसान होने का अनुमान है।बारिश होने से खेत की खड़ी फसल के दाने काले पडऩे और गुणवत्ता प्रभावित होगी!पहले से ही धान की उपज मै रोगों के प्रकोप से उत्पादन कम गया है!वही अब बारिश ने किसानों की कमर तोड़ रखी है!किसानों के अनुसार बारिश से खड़ी और कटी दोनों फसल को नुकसान हुआ है। दाने काले पड़ जाते हैं और एफएक्यू मापदंड में नहीं आने से उन्हें फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाता है।जिन किसानों ने पहले ही कटाई कर ली थी और फसल को खेत के किनारों या खलिहान में रखा था, उनकी धान भी लगातार भीगने से सड गईं है। किसानों ने बताया कि उनकी कटी हुई धान बारिश में पूरी तरह भीग चुकी है!
किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसानों ने सरकार से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा घोषित करें। उनका कहना है कि यदि समय पर आर्थिक सहायता नहीं मिली, तो यह नुकसान उनके परिवारों की आजीविका पर गंभीर असर डालेगा। किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से उनकी धान भीग चुकी है। अनाज में नमी बढ़ गई है, दाना काला पड़ जायेगा!बारिश के कारण अगली फसल भी अब देरी से होगी।
बंधी मै आयोजित ग्राम सभा मै किसानों की समस्या को प्रमुखता से लेते हुये जनपद सदस्य ऊषा राधे यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर फसल क्षति का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की हैं!इस दौरान राधे यादव,शिवदास यादव, सुनील कुमार, ब्रजलाल,दीपक यादव, रामप्रताप यादव, लखन दुबे, श्री लाल कुशवाहा, सूरज यादव सहित बड़ी संख्या मै किसानों की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















