सिहोरा के सुहजनी में बकरी चोरी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार, दो फरार
जबलपुर :सिहोरा पुलिस ने हथलेवा के सुहजनी में बकरी चोरो करने वाले गिरोह और गैर आदतन हत्या के 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी सिहोरा में दिनांक 07.02.24 को सिहोरा 100 डायल को सूचना प्राप्त हुई, की एक स्कार्पियो कार में कुछ लोग बकरी चोरी के लिये आये हुये थे जो भागते समय ग्राम सुहजनी के लोगों को टक्कर मार कर वाहन घटना स्थल पर छोङ कर भाग गये है । सूचना पर थाना सिहोरा के 100 डायल तत्काल ग्राम सुहजनी घटना स्थल पर पहुंची जहाँ पर 04 लोग गंभीर हालत में घायल अवस्था में मिले | 100 डायल द्वारा थाना प्रभारी सिहोरा को घटना की जानकारी तत्काल दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुये, थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। थाना प्रभारी स्वयं थाने के उपलब्ध बल के साथ घटना स्थल पहुँचे। 04 घायलो में से 02 व्यक्तियों 1. धनीराम दाहिया एवं उसके पुत्र सोने लाल दाहिया की मृत्यु मझौली अस्पताल पहुंचने पर हो गई। तथा घायल आकाश दाहिया एवं राज दाहिया को गंभीर चोटे होने से ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया था। घटना के संबंध में थाने में सुरेश दाहिया द्वारा सूचना दिये जाने पर स्कार्पियो गाङी से आये तीन अज्ञात आरोपियों जिनके द्वारा घटना घटित की गई थी के विरुद्ध अपराध क्रमांक
94/24 धारा 457,380,304,308, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई है। विवेचना में पाया गया कि घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन में रजिस्ट्रेशन नम्बर गलत अंकित था व इंजन नम्बर भी गलत था स्कार्पियों वाहन
में लगे फास्टेग एवं सीसीटीव्ही फूटेज एवं स्कार्पियो में पाये गये रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर अज्ञात आरोपियों के
संबंध में जानकारी प्राप्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
ऐसे पकड़ में आया 1 आरोपी
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपिगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया।आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिहोरा,
क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा गैर इरातन हत्या मे शामिल 1 आरोपी एवं सम्मिलित मशरूका जप्त किया
गया ।इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच जबलपुर, सायबर सेल जबलपुर, थाना गोहलपुर की पुलिस के सहयोग से थाना सिहोरा की पुलिस टीम को घटना के मुख्य आरोपी स्कार्पियों वाहन चालक नफीस उर्फ मुण्ङा पिता श्री अब्दुल रसीध निवासी हनुमानताल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ पर आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के नाम पते भी बताये जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 03 अपराध थाना हनुमानताल में गौवंश के पंजीबद्ध होना पाये गये है।
जप्ती
वहीं आरोपी के कब्जे 1. एक सिल्वर रंग की स्कार्पियो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP20FA775 अंकित है। स्कार्पियो वाहन की कीमत 5 लाख रुपये ।
2. घटना स्थल से स्कार्पियो कार के अन्दर से 05 नग बकरियाँ कितमी 30 हजार रुपये।
3. स्कार्पियो कार के अन्दर एक नायलाय की रस्सी बरामद कि गई है।
उल्लेखनीय भूमिका :गैर आदतन हत्या के आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक विपिन सिंह थाना प्रभारी सिहोरा, उपनिरीक्षक सैयद इकबाल, उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उपनिरीक्षक रामभुवन कोल, सउनि लाल रंजीत
सिंह,आर.81 गणेश्वर,आर.802 रविन्द्र सिंह आर. 571 परमजीत यादव, क्राईम ब्रांच टीम जबलपुर, थाना गोहलपुर
पुलिस स्टॉप की सराहनीय भूमिका रही।
–
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।