मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने उपमुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/छिंदवाड़ा :संत आसाराम बापू की प्रेरणा से 14 फरवरी के दिन मनाये जाने वाले मातृ पितृ पूजन दिवस के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के बाद मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को 14 फरवरी के दिन मात्र पितृ पूजन दिवस के सम्बंध में पत्र लिखते हुए आदेशित कर दिया है,उपमुख्यमंत्री के इस बेहतर प्रयास से प्रदेश के 8 करोड़ लोग लाभन्वित होंगे ।

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को पत्र लिखते हुए आदेशित किया है कि भगवानदीन साहू, समाजिक कार्यकर्ता, प्रियदर्शनी कॉलोनी छिन्दवाड़ा का प्राप्त आवेदन पत्र मूलतः संलग्न है।जिसमें इन्होंने प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस किया जाना एवं सनातन संस्कृति का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु समस्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सहयोग किये जाने निर्देशित किये जाने का अनुरोध किया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें