स्कूलों मैं डेढ़ माह बाद बजेगी अब घंटी,ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून को जायेंगे समाप्त

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद_शासकीय व अशासकीय स्कूलों मे डेढ़ माह बाद अब घंटी बजेगी! 15 जून को विद्यार्थियों के जारी किया गया ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त हो जायेगा ओर 16 जून से स्कूलों मे चहल -पहल दिखने लगेगी!क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वाराविद्यार्थियों के लिये 1 मई से 15 जून और शिक्षको को 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया था!शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 31 मई को समाप्त हो गया जिसके बाद शिक्षक स्कूल आने लगे है!

शाला प्रवेश हेतु घर घर शिक्षक दे रहे दस्तक –

शिक्षक ग्रीष्म अवकाश से लौटते ही अपने कामकाज मे लग गए है!जन शिक्षा केंद्र स्लीमनाबाद अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ मे प्रवेश के लिए शिक्षको द्वारा घर -घर सम्पर्क अभियान चलाकर कक्षा पहली एवं 6 वी मे प्रवेश हेतु सम्पर्क किया जा रहा है!
मंगलवार को सलैया फाटक मे घर घर संपर्क अभियान चलाया गया!जिसमे कक्षा पहली हेतु 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का प्रवेश कराया गया! अभियान मे बीआरसी प्रशांत मिश्रा, जनशिक्षक डाॅ दिलीप त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय,कोमल त्रिपाठी,वीरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेश सोनी,सुनील यादव, सुरजीत सिह आदि ने घर -घर संपर्क अभियान मे सहभागिता की!बीआरसीसी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय विद्यार्थी शिक्षा से दूर न हो इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार बहोरीबंद विकासखंड मै प्रयास पुस्तिका का वितरण विद्यार्थियों को किया गया! जिससे बच्चे गर्मी के समय घरों मैं रहकर ही पढ़ाई किये!


इस ख़बर को शेयर करें