मुक्तिधाम के लिये आरक्षित भूमि से हटेगा अतिक्रमण, अंतिम संस्कार करने बनेगा मुक्तिधाम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद अंतर्गत ब्रजधाम कोहका मे मुक्तिधाम के लिये आरक्षित भूमि पर फैला अतिक्रमण अब जल्द हटेगा ओर अंतिम संस्कार के लिये मुक्तिधाम बनेगा!जिससे ब्रजधाम कोहका के रहवासियों को अंतिम संस्कार के लिये परेशान नही होना पड़ेगा!
गौरतलब है कि ब्रजधाम कोहका मे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम का अभाव था!जिस कारण अंतिम संस्कार करने बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।सबसे ज्यादा समस्या वर्षा काल के समय हुआ करती है ।लेकिन जिस स्थल मैं पीढ़ियों से अंतिम संस्कार होता आया है वह सरकारी भूमि है खसरा न.699  भूमाफियों के शिकंजे मे थी!जहाँ अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिये!जिस कारण द्वारा अंतिम संस्कार के लिये आरक्षित भूमि पर भी बेजा कब्जा की भरमार मची थी!जबकि ब्रजधाम कोहका मे मुक्तिधाम का निर्माण हो सके इसके लिये विधायक प्रणय पांडेय ने भी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को निर्देशित किया था!
लेकिन कब्जाधारियों ने विधानसभा व लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का फायदा उठाते हुए मुक्तिधाम के लिये आरक्षित भूमि पर कब्जा कर लिये!ब्रजधाम कोहका के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद स्लीमनाबाद तहसीलदार ने हल्का पटवारी को जाँच करने आदेशित किया!
जिसके बाद सोमवार को सरपंच गुड्डन सिंह, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया व सचिव काशीराम बेन उक्त स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कारवाई की!साथ ही कब्जा धारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त भूमि सरकारी है जो मुक्तिधाम के लिये आरक्षित है!अपने अपने कब्जा स्वयं हटा ले नही आने वाले समय मे फिर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की जाएगी!
हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया ने बताया कि उक्त स्थल पर 14  कब्जा धारी है उनके बेजा कब्जा हटाने की कारवाई की जाएगी!जाँच प्रतिवेदन तहसीलदार को सौपा गया है!
वहीं सचिव  काशीराम बेन ने बताया कि ग्राम कोहका मैं मुक्तिधाम नही यह सही है। मुक्तिधाम स्वीकृत हो चुका है!लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हट गईं है अब मुक्तिधाम निर्माण कार्य का टीएस कराकर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा!


इस ख़बर को शेयर करें