लोकसभा चुनाव :पहले दिन नहीं हुआ कोई भी नामांकन दाखिल
जबलपुर, जबलपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज बुधवार को किया। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों कार्यालय एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ किया गया।जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 13-जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी रविवार 24 मार्च के सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर बुधवार 20 मार्च से बुधवार 27 मार्च तक रिटर्निंग अधिकारी को नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे । नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे । उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को सुबह 11 बजे से की जायेगी। उम्मीदवारी से 30 मार्च की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे । नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे । यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी।जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-तीन में रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।