जी का जंजाल बनी नर्मदा जल प्रदाय योजना,कब मिलेगा लोगों को नर्मदा जल

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा ;नर्मदा जल परियोजना के कर्ताधर्ता की कार्य प्रणाली के चलते इस वर्ष भी ग्रीष्म रितु में नगरवासियों को पेय जल संकट से जुझना पड़ सकता है। जल संकट से जूझ रहे सिहोरा में नर्मदा जल पहुंचाने 2017-18 में नर्मदा जल परियोजना के तहत नर्मदा नहर से पाइप लाइन के माध्यम से सिहोरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य पानी की आपूर्ति की योजना को सरकार ने अनुमति दी थी वर्ष 2017 से ही लगातार इस परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।इस योजना को वर्ष 2021 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया लेकिन कोरोना काल के कारण मजदूरों के काम पर न लौटने का हवाला देते हुए कम्पनी ने कार्य पूर्ण अवधि बढ़ाने के लिए समय माँगा था जिस पर कम्पनी को दो साल का समय दिया गया था लेकिन बढ़ी हुई समयावधि के भी 2 वर्षो बाद भी यह परियोजना पूर्ण नहीं हो सकी।लेकिन 6 वर्षो के अंतराल में भी लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही है। वही कंपनी की माने तो उन्होंने जून 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा होने की बात कही गई थी लेकिन कुछ कारणों के चलते पुनः 6 में का एक्सटेंशन लिया गया है।लेकिन जिस तरह से नर्मदा जल परियोजना का यह कार्य चल रहा है इसके पूर्ण होने में अभी भी लंबा समय लगने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

*आखिर कब पूर्ण होगा यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्ण*

ड्रीम प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहना रही कंपनी के लोगों की मानें तो लगभग 80से90% कार्य पूर्ण हो चुका है 5 प्रतिशत कार्य में लीकेज वगैरह का काम चल रहा है लेकिन यदि इस प्रोजेक्ट के बारे में गहराई से जानकारी ले लो अभी इस कार्य के पूर्ण होने में 6 माह तक का समय लग सकता है।

*कुछ घरों में अभी तक नहीं हुए कनेक्शन*

नर्मदा जल परियोजना के तहत लोगों के घरों तक कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालकर कनेक्शन किए गए हैं लेकिन सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में अभी भी यह परिस्थिति बनी हुई है कि लोगों के घरों तक पाइपलाइन नहीं डाली गई नाही कनेक्शन किए गए। जहां कनेक्शन किये गये है वहां भी लिकेज की समस्या के चलते पानी सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है।
*पानी तो मिला नहीं सड़के भी हुई खराब*

घर-घर नर्मदा जल पहुचाने नगर की सड़कों को खोद कर बिछाई गई पाइपलाइन के चलते नगर पालिका क्षेत्र की तमाम सड़के चलने योग्य नहीं रह गई कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिन मार्गों का जिर्णोद्धार किया गया उन मार्गों में भी पाइपलाइन लीकेज के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं।
*नगर पालिका अध्यक्ष ने किया मुआयना*
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित चारों पानी की टंकी सहित पेयजल वितरण लाइन का मुआयना कर कंपनी के अधिकारियों से कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने की बात कही।
इनका कहना है,
नगर पालिका क्षेत्र की नल जल योजना का लगभग 80से 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ कर्म के चलते पुनः 6 में का एक्सटेंशन लिया गया है मार्च एंड तक परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
दुष्यंत चौरे
प्रोजेक्ट इंजीनियर


इस ख़बर को शेयर करें