दिल्ली में गिरफ्तार हुए दिग्विजय सिंह

इस ख़बर को शेयर करें

बिना परमीशन के धरना दे रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार 22 फरवरी 2024 के दिन हिरासत में ले लिया है।खबरों की मानें तो दिल्ली के  जंतर-मंतर में धरना पहले से प्रस्तावित था, लेकिन पुलिस ने परमिशन नहीं दी.
दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा- मुझे दो हफ़्ते पहले EVM हटाओ मोर्चा द्वारा आज गुरुवार को EVM से देश में 2024 लोकसभा चुनाव ना कराने के मुद्दे को ले कर जंतर मंतर दिल्ली में शांति पूर्ण धरना देने का निमंत्रण प्राप्त हुआ था, जो मैंने स्वीकार किया. लेकिन 2 दिन पहले शांतिपूर्ण धरने की स्वीकृति भी निरस्त कर दी गई. क्या कारण है कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासन क्यों इतनी घबरा रही है?

मिलकर लड़ेंगे लड़ाई 

‘चूंंकि इस बार पूरे देश से हज़ारों लोग धरने में शामिल होने आ रहे थे घबरा कर स्वीकृति निरस्त कर दी. अब यह आंदोलन पूरे देश में होगा.’ दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. EVM बनाने वाली कंपनी के चार डायरेक्टर्स बीजेपी नेता हैं. मांगने पर हमें टेक्निकल कमेटी के मेंबर की रिपोर्ट नहीं दिखाई जाती है. कमेटी के सदस्य कौन होंगे? पीएम या उनका कोई मंत्री.

सुप्रीम कोर्ट को लेना चाहिये संज्ञान 

वहीँ दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 2 दिन पहले शांतिपूर्ण धरने की स्वीकृति भी निरस्त कर दी गई थी. उन्होंने लिखा कि इस बार पूरे देश से हजारों लोग धरने में शामिल होने आ रहे थे, इसलिए स्वीकृति निरस्त कर दी गई. क्या कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इतना घबरा रही है? अब EVM हटाओ-लोकतंत्र बचाओ, आंदोलन देश के गांव-गांव में पहुंच रहा है. सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए. बता दें कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस नेता उदित राज भी शामिल हैं.

 


इस ख़बर को शेयर करें